Youth icon yi Media logoKansakhet Pauri : पेड़ दे रहे हैं दुुर्घटनाओ को न्यौता ।

Jitendra Joshi,  Yi Report Satpuli Pauri
Jitendra Joshi,
Yi Report Satpuli Pauri

सतपुली पौड़ी-कांसखेत-सतपुली मुख्यमार्ग पर सूखे व झुके पेड़ दुर्घटनाओ का सबब बन रहे है । ये जर्जर पेड़ कभी भी धराशाई होकर किसी बड़ी अनहोनी का कारण बन सकते है । पौड़ी-कांसखेत-सतपुली राजमार्ग पर टेका से अद्वाणी के बीच लगभग आधा दर्जन स्थानो पर जर्जर पेड़ सड़क मार्ग पर आवाजाही करने वाले वाहनो के लिए एक बड़ा खतरा बने हुए है । कई संकरे व घुमावदार बैंडो वाले मुख्यमार्ग पर पहले से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है ऐसे में सड़क मार्ग पर लटके जर्जर पेड़ो ने दुर्घटना की संभावना को दोगुना कर दिया ।youth icon yi media

उक्त संदर्भ में जब गढ़वाल वन प्रभाग पौड़ी के डीएफओ रमेश चन्द्र  से बात की गई तो उन्होने बताया कि जर्जर पेड़ो के सम्बंध में अब तक कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई थी । जल्द ही मुख्यमार्ग पर झुके जर्जर पेड़ो का निरीक्षण कर कटान के लिए चिन्हित किया जाएगा । वहीं अधिशासी अभियंता लोनिवि पौड़ी निर्भय सिंह ने माना कि जर्जर पेड़ो का मामला संज्ञान में है उन्होने बताया कि वन विभाग विभाग को इस बाबत जल्द ही लिखित सूचना दी जाएगी ।

 

*डॉ0 जितेंद्र जोशी

Copyright: Youth icon Yi National Media, 19.08.2016

यदि आपके पास भी है कोई खास खबर तोहम तक भिजवाएं । मेल आई. डी. है – shashibhushan.maithani@gmail.com   मोबाइल नंबर – 7060214681 , 9756838527  और आप हमें यूथ आइकॉन के फेसबुक पेज पर भी फॉलो का सकते हैं ।  हमारा फेसबुक पेज लिंक है    https://www.facebook.com/YOUTH-ICON-Yi-National-Award-167038483378621/

यूथ  आइकॉन : हम न किसी से आगे हैंऔर न ही किसी से पीछे ।

By Editor

One thought on “Kansakhet Pauri : पेड़ दे रहे हैं दुुर्घटनाओ को न्यौता ।”
  1. ड़ा० जितेंद्र जोशी जी आपका कथन सत्य है पुराने और जरर्ज वृषों का यही हाल हर जगह देखने को मिलता है, वन विभाग के नियम ही ऐसे बने हुये हैं कि जब तक कोई दुर्घटना न हो जाए तब तक वह ऐसे वृषों को नहीं हटाते।

Comments are closed.