दून के लखविन्दर ने पेश की ईमानदारी की मिसाल । रुपयों से भरा पर्स लौटाया अधिकारी को ।
* राजभवन चिकित्साधिकारी ने लखविन्दर को किया सम्मानित ।
कभी कभी कुछ छोटी छोटी घटनाएँ बताती हैं की संसार में आज भी अच्छे और ईमानदार लोगों की कमी नहीं है । डा0 मेजर अरूण कुमार सिंह, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, डिसपेन्सरी राजभवन का पर्स जिसमें तमाम कार्ड व 5500 रूपये की धनराशि थी सोमवार 18 मार्च को गांधी पार्क के पास गिर गया था।
पर्स खोने की सूचना डा0 अरूण कुमार सिंह ने सम्बन्धित चैकी में कर दी थी। पर्स लखविन्दर सिंह को मिला। लखविन्दर सिंह देहरादून स्थित रघुनाथ टेली काॅम में सैल्समैन है । लखविन्दर सिंह ने पर्स में रखे पहचान पत्र से डा0 सिंह के सम्पर्क नम्बर व अन्य जानकारी प्राप्त की तथा उन्हें सम्पर्क करके उनके खोये पर्स की जानकारी दी। इसके बाद मंगलवार को लखविन्दर सिंह ने राजभवन डिसपेन्सरी में आकर डा0 अरूण कुमार सिंह को उनका पर्स सौंपा।
पर्स में सभी कार्ड, दस्तावेज व पैसे यथास्थिति में पाए गए। डा0 अरूण कुमार सिंह ने लखविन्दर सिंह को धन्यवाद दिया तथा नकद पुरस्कार के साथ उन्हें सम्मानित किया। डा0 अरूण कुमार सिंह ने कहा कि आज के परिवेश में लखविन्दर सिंह ने ईमानदारी की मिसाल प्रस्तुत की है। उनके इस कार्य से लोगों को विशेषकर युवाओं को ईमानदारी की प्रेरणा मिलेगी। लखविन्दर सिंह जैसे युवा समाज के लिए आदर्श है।
Good luck sir aap ne bhut hi acha kiya hume apne desh ke liye ase hi Emandar yova ki jarurat