Manu Panwar : राजनीति को बेपर्दा करती मनु की ‘गाथा एक गीत की’ ! यूथ आइकॉन अवार्ड से सम्मानित होंगे पत्रकार मनु पंवार ।
- Shashi Bhushan Maithani Paras
मनु पंवार टीवी पत्रकारिता के उन चंद पत्रकारों में से एक हैं जिन्हानें टीवी पत्रकारिता के साथ लेखनी में भी अपना लोहा मनवाया। ऐसे समय में जब कांग्रेस बीजेपी, संघ परिवार और मोदी सरकार को
असहिष्णु बताकर सहिष्णुता की झंडाबरदार बन रही हो ऐसे समय में युवा टीवी पत्रकार मनु पंवार ने अपनी किताब गाथा एक गीत की में उत्तराखंड की राजनीतिज्ञों के चेहरे से नकाब उतारने की कोशिश की है। उत्तराखण्ड की राजनीति में हड़कंप मचाने वाले वाले गीत नौछमी नारेणा पर टीवी पत्रकार मनु पंवार ने ढाई सौ पेज का एक शोध ग्रंथ लिख डाला है। मनु पंवार की पत्रकारिता में जितनी धार है उतने ही तीखे उनके शब्द भी हैं जो सीधा हृदय तक मार करते हैं। उनके इस जज्बे को सलाम करते हुए यूथ आइकॉन ने उन्हे इस वर्ष Yi नेशनल अवार्ड 2016 के लिए चुना है।
- Shashi Bhushan Maithani Paras
अच्छा है कोई तो हो जो बिना पूर्वा ग्रह से ग्रसित हुए बिना कार्य को अंजाम दे एक स्वतंत्र व्यक्तित्व एक सुन्दर लेखन और समाज को जगाने की लग्न बहुत खूब
ऐसे ही आगे बढ़ते रहिये मनु
बधाई मनु पंवार जी, आपका कार्य सचमुच सराहनीय है।