टूटेगा अब कश्मीर ! मोदी सरकार लेगी बड़ा फैसला ! तो तीन हिस्सों में बंट जाएगा अब कश्मीर ... ? ABP न्यूज के सीनियर एडिटर एवं वरिष्ठ पत्रकार मनु पंवार की EXCLUSIVE समीक्षा । manu-panwar-300x280टूटेगा अब कश्मीर ! मोदी सरकार लेगी बड़ा फैसला ! तो तीन हिस्सों में बंट जाएगा अब कश्मीर ... ? ABP न्यूज के सीनियर एडिटर एवं वरिष्ठ पत्रकार मनु पंवार की EXCLUSIVE समीक्षा । manu-panwar-300x280

Youth icon yi Media logoManu Panwar : राजनीति को बेपर्दा करती मनु की ‘गाथा एक गीत की’  ! यूथ आइकॉन अवार्ड से सम्मानित होंगे पत्रकार मनु पंवार ।

  • Shashi Bhushan Maithani Paras 
youth-icon-yi-trophy
यूथ आइकॉन अवार्ड 2016

मनु पंवार टीवी पत्रकारिता के उन चंद पत्रकारों में से एक हैं जिन्हानें टीवी पत्रकारिता के साथ लेखनी में भी अपना लोहा मनवाया। ऐसे   समय में जब कांग्रेस बीजेपी, संघ परिवार और मोदी सरकार को

 समाज में पत्रकारिता के नये प्रतिमान स्थापित हुए हैं। आप न सिर्फ पत्रकारिता करते हैं, बल्कि अपनी लेखनी के माध्यम से समाज की सेवा भी करते हैं। आमजन के सरोकारों से जुड़ी खबरों के बीच आपने पत्रकारिता के पवित्र संकल्प को और भी पुष्पित पल्लवित किया है। आपने उत्तराखंड राज्य के एक छोटे से स्थान से पत्रकारिता की शुरूवात कर पत्रकारिता के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर जो मुकाम हासिल किया है,
फोटो में : मनु पंवार इण्डिया TV दिल्ली ।                   मनु ने समाज में पत्रकारिता के नये प्रतिमान स्थापित किए हैं। मनु   न सिर्फ पत्रकारिता करते हैं , बल्कि अपनी लेखनी के माध्यम से समाज की सेवा भी करते हैं। आमजन के सरोकारों से जुड़ी खबरों के बीच  पत्रकारिता के पवित्र संकल्प को और भी पुष्पित पल्लवित किया है। मनु ने उत्तराखंड राज्य के एक छोटे से स्थान पौड़ी से पत्रकारिता की शुरूवात कर पत्रकारिता के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर जो मुकाम हासिल किया है वह तारीफ के काबिल है । 

असहिष्णु बताकर सहिष्णुता की झंडाबरदार बन रही हो ऐसे समय में युवा टीवी पत्रकार मनु पंवार ने अपनी किताब गाथा एक गीत की में उत्तराखंड की राजनीतिज्ञों के चेहरे से नकाब उतारने की कोशिश की है। उत्तराखण्ड की राजनीति में हड़कंप मचाने वाले वाले गीत नौछमी नारेणा पर टीवी पत्रकार मनु पंवार ने ढाई सौ पेज का एक शोध ग्रंथ लिख डाला है। मनु पंवार की पत्रकारिता में जितनी धार है उतने ही तीखे उनके शब्द भी हैं जो सीधा हृदय तक मार करते हैं। उनके इस जज्बे को सलाम करते हुए यूथ आइकॉन ने उन्हे इस वर्ष Yi नेशनल अवार्ड 2016 के लिए चुना है।

  • Shashi Bhushan Maithani Paras 

By Editor

2 thoughts on “Manu Panwar : राजनीति को बेपर्दा करती मनु की गाथा एक गीत की ! यूथ आइकॉन अवार्ड से सम्मानित होंगे पत्रकार मनु पंवार ।”
  1. अच्छा है कोई तो हो जो बिना पूर्वा ग्रह से ग्रसित हुए बिना कार्य को अंजाम दे एक स्वतंत्र व्यक्तित्व एक सुन्दर लेखन और समाज को जगाने की लग्न बहुत खूब
    ऐसे ही आगे बढ़ते रहिये मनु

  2. बधाई मनु पंवार जी, आपका कार्य सचमुच सराहनीय है।

Comments are closed.