अधिकारियों और नेताओं ने उड़ाई कानून की धज्जियां ।
आज लोकसभा चुनाव के चलते सुबह से ही सोशल मीडिया पर तरह – तरह की पोस्ट देखने को मिल रही हैं । कहीं विधायक लोग कहीं पीठासीन अधिकारी ही लोकतंत्र के गोपनीय विधान की धज्जियां उड़ाते हुए दिखेंगे । चाहे नेता, अधिकारी हो या वोटर अधिकांश लोग ईवीएम मशीन के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं या सेल्फी ले रहे हैं । उसके बाद वह उसे धड़ल्ले से फेसबुक और व्हाट्सप पर भी अपलोड कर रहे हैं । अगर जिम्मेदार अधिकारी या नेता ही इस तरह की हरकत करेंगे तो गोपनीयता तो फिर राम भरोशे ही समझें ।
यह पहला मौका होगा जब चुनाव प्रक्रिया की गोपनीयता की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है ।
ज्यादा क्या लिखें स्क्रीन शॉट ही काफी हैं बताने के लिए । एक-एक करके देखें और आप भी लोकतंत्र की इस गोपनीयता का मजाक बनते हुए देखिए वो भी जिम्मेदार लोगों के द्वारा ।
माननीय विधायक जी और पीठासीन अधिकारी जी आप दो लोगों से तो कम से कम यह उम्मीद नहीं ही थी । फिर भी आपने कर दिखाया । मतलब आप हैं तो मुमकीन है ।
प्रमुख न्यूज पोर्टल पर्वतजन ने सबसे पहले इस मामले को उजागर किया । पर्वतजन द्वारा बताया गया है कि कुछ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी संभवतः जारी हो गए हैं