भारतीय क्रिकेटर महान बल्लेबाज सलीम दुर्रानी को को किया गया Yi लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित : Asha Uniyal . Jamnagar Gujrat . Mega Event Youth icon Yi  Award Jamnagar Gujrat :  जामनगर (गुजरात) में यूथ आइकॉन राष्ट्रीय सम्मान समारोह 2017 की धूम । सेवन सीजन रिसोर्ट में आयोजित समारोह में किया गया देश और प्रदेश की 24 हस्तियों को किया गया सम्मानित । * केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत व सांसद पूनम मॉडम ने किया सम्मानित । saleem durraniभारतीय क्रिकेटर महान बल्लेबाज सलीम दुर्रानी को को किया गया Yi लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित : Asha Uniyal . Jamnagar Gujrat . Mega Event Youth icon Yi  Award Jamnagar Gujrat :  जामनगर (गुजरात) में यूथ आइकॉन राष्ट्रीय सम्मान समारोह 2017 की धूम । सेवन सीजन रिसोर्ट में आयोजित समारोह में किया गया देश और प्रदेश की 24 हस्तियों को किया गया सम्मानित । * केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत व सांसद पूनम मॉडम ने किया सम्मानित । saleem durrani

जामनगर (गुजरात) में यूथ आइकॉन राष्ट्रीय सम्मान समारोह 2018 की धूम ।

 

 

* सेवन सीजन रिसोर्ट में आयोजित समारोह में किया गया देश और प्रदेश की 24 हस्तियों को किया गया सम्मानित ।

भारतीय क्रिकेटर महान बल्लेबाज सलीम दुर्रानी को को किया गया Yi लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित : Asha Uniyal . Jamnagar Gujrat . Mega Event Youth icon Yi  Award Jamnagar Gujrat :  जामनगर (गुजरात) में यूथ आइकॉन राष्ट्रीय सम्मान समारोह 2017 की धूम । सेवन सीजन रिसोर्ट में आयोजित समारोह में किया गया देश और प्रदेश की 24 हस्तियों को किया गया सम्मानित । * केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत व सांसद पूनम मॉडम ने किया सम्मानित । saleem durrani
गुजरात में  आयोजित यूथ आइकॉन राष्ट्रीय सम्मान समारोह 2018 में भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत व सांसद पूनम मॉडम ने किया देश की कई हस्तियों को सम्मानित । 

 

 

* केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत व सांसद पूनम मॉडम ने किया सम्मानित ।

 

Asha Uniyal . Jamnagar Gujrat . Mega Event Youth icon Yi  Award Jamnagar Gujrat :  जामनगर (गुजरात) में यूथ आइकॉन राष्ट्रीय सम्मान समारोह 2017 की धूम । सेवन सीजन रिसोर्ट में आयोजित समारोह में किया गया देश और प्रदेश की 24 हस्तियों को किया गया सम्मानित । * केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत व सांसद पूनम मॉडम ने किया सम्मानित ।
Asha Uniyal

जामनगर । गुजरात प्रान्त के सौराष्ट्र क्षेत्र के जामनगर शहर में पहली बार यूथ आआइकॉन वाई. आई. नेशनल अवार्ड सेरेमनी 2018 का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया । बताते चलें कि यूथ आइकॉन सम्मान प्रत्येक वर्ष उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित किया जाता है । और इस वर्ष से आयोजक मंडल की राष्ट्रीय कमेटी ने यह निर्णय लिया कि यह आयोजन अब देश के भिन्न भिन्न राज्यों में आयोजित किया जाएगा इसी क्रम में देश में पहला मौक़ा गुजरात प्रान्त को मिला जहां यह राष्ट्रीय आयोजन की शुरुआत बड़ी धूम धाम से हुई ।

 

Asha Uniyal . Jamnagar Gujrat . Mega Event Youth icon Yi  Award Jamnagar Gujrat :  जामनगर (गुजरात) में यूथ आइकॉन राष्ट्रीय सम्मान समारोह 2017 की धूम । सेवन सीजन रिसोर्ट में आयोजित समारोह में किया गया देश और प्रदेश की 24 हस्तियों को किया गया सम्मानित । * केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत व सांसद पूनम मॉडम ने किया सम्मानित ।
सुप्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर मनहर उधास और ममता शर्मा, लोक गायक योगेश गढ़वी व कीर्तिदान गढ़वी  ने जमाया रंग । Jamnagar Gujrat . Mega Event Youth icon Yi  Award Jamnagar Gujrat :  जामनगर (गुजरात) में यूथ आइकॉन राष्ट्रीय सम्मान . 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भरत सरकार में केन्द्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला रहे उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ढाई दशक पहले बदरीनाथ हिमालय से चले एक सामाजिक व नेक अभियान को अब गुजरात की देवभूमि द्वारिका के आँगन में विस्तार मिल रहा है . श्री रुपाला ने आयोजकों का आभार जताया कि उन्होंने इस भव्य आयोजन को राष्ट्र व्यापी बनाने के क्रम में गुजरात की सौराष्ट्र भूमि को चुना .

उत्तराखंड से आयोजन में पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि यूथ आइकॉन सम्मान आज इस भव्य समारोह में जिन लोगों को मिला और जिनको नहीं मिला है उससे दोनों का ही मनोबल बढ़ा है और वह निसंदेह समाजहित में अच्छे कार्य के लिए प्रेरित हुए हैं । मंत्री ने कहा कि विष्णु भगवान् के द्वार बदरीनाथ हिमालय से चला यह अभियान आज कृष्ण भगवान के द्वारिका भूमि में समुद्र के छोर तक आ पहुंचा है तो निसन्देह इसके पीछे एक रचनात्मक जिद्द ही रही है .

भारतीय क्रिकेटर महान बल्लेबाज सलीम दुर्रानी को को किया गया Yi लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित : Asha Uniyal . Jamnagar Gujrat . Mega Event Youth icon Yi  Award Jamnagar Gujrat :  जामनगर (गुजरात) में यूथ आइकॉन राष्ट्रीय सम्मान समारोह 2017 की धूम । सेवन सीजन रिसोर्ट में आयोजित समारोह में किया गया देश और प्रदेश की 24 हस्तियों को किया गया सम्मानित । * केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत व सांसद पूनम मॉडम ने किया सम्मानित । saleem durrani
भारतीय क्रिकेटर महान बल्लेबाज सलीम दुर्रानी को किया गया Yi लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित , अभिनेत्री आरोही पटेल को मिला यूथ आइकॉन नेशनल अवार्ड  : Jamnagar Gujrat . Mega Event Youth icon Yi  Award Jamnagar Gujrat :  जामनगर (गुजरात) में यूथ आइकॉन राष्ट्रीय सम्मान समारोह 2017 की धूम । 

सांसद पूनम माडम ने अपने संबोधन में कहा कि यूथ आइकॉन कमेटी को जामनगर में जो अपनापन मिला है वह उन्हें किसी अन्य क्षेत्र में नहीं मिल सकता है . माडम ने जामनगरी सभ्यता और संस्कृति को बे-मिशाल बताते हुए कहा कि आज यूथ आइकॉन जो विशाल रूप लिया उसके लिए जामनगर की जनता का सहृदयी होना भी एक महत्वपूर्ण कारण है . और हमेशा यूथ आइकॉन के सामाजिक व रचनात्मक उद्देश्यों के साथ खड़े रहने का भरोषा भी दिया .

संस्था के संस्थापक शशि भूषण मैठाणी पारस ने बताया कि गुजरात में मिली भारी सफलता के बाद हमारी पूरी टीम उत्साहित है . उन्होंने इसके लिए गुजराती मानस का आभार व्यक्त किया . और बताया कि शीघ्र ही आयोजन के अगले पड़ाव छत्तिशगढ़, उत्तर प्रदेश और दिल्ली होंगे जबकि उत्तराखंड के देहरादून में यह प्रत्येक वर्ष अक्टूबर में पूर्व की भाँति आयोजित होता रहेगा । यूथ आइकॉन नेशनल अवार्ड गुजरात में कमेटी राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. आर.के.जैन पद्मश्री व अध्यक्ष डॉ. महेश कुरियाल ने गुजरात चैप्टर के सभी सदस्यों व सेवन सीजन रिसोर्ट के विशेष सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया .

Ratan singh aswal palayan ek chintan . उत्तराखण्ड से पलायन एक चिंतन के संयोजक रतन सिंह असवाल को केन्द्रीय मंत्री ने यूथ आइकॉन अवार्ड से सम्मानित । भारतीय क्रिकेटर महान बल्लेबाज सलीम दुर्रानी को को किया गया Yi लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित : Asha Uniyal . Jamnagar Gujrat . Mega Event Youth icon Yi  Award Jamnagar Gujrat :  जामनगर (गुजरात) में यूथ आइकॉन राष्ट्रीय सम्मान समारोह 2017 की धूम । सेवन सीजन रिसोर्ट में आयोजित समारोह में किया गया देश और प्रदेश की 24 हस्तियों को किया गया सम्मानित । * केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत व सांसद पूनम मॉडम ने किया सम्मानित । saleem durrani
उत्तराखण्ड से पलायन एक चिंतन के संयोजक रतन सिंह असवाल को केन्द्रीय मंत्री ने यूथ आइकॉन अवार्ड से किया सम्मानित ।  जामनगर (गुजरात) में यूथ आइकॉन राष्ट्रीय सम्मान समारोह 2017 की धूम । 

 

 

गुजरात के जामनगर में आयोजित हुए सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं व विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया गया ।

समान समारोह में अतिथियों का स्वागत यूथ आइकॉन के संस्थापक शशि भूषण मैठाणी पारस, गुजरात चैप्टर के संरक्षक किरीट भाई मेहता,गुजरात चैप्टर की अध्यक्ष एवं मेयर प्रतिभाबेन कनखरा संयोजक उपेन्द्र अंथवाल, लाखाभाई केशवाला, डॉ. के. एस. माहेश्वरी, बी. के. साबू ,महमूदभाई, साराबेन मकवाना, के.के. विश्नोई, के.के. सिंह द्वारा किया गया .

Ratan singh aswal palayan ek chintan . उत्तराखण्ड से पलायन एक चिंतन के संयोजक रतन सिंह असवाल को केन्द्रीय मंत्री ने यूथ आइकॉन अवार्ड से सम्मानित । भारतीय क्रिकेटर महान बल्लेबाज सलीम दुर्रानी को को किया गया Yi लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित : Asha Uniyal . Jamnagar Gujrat . Mega Event Youth icon Yi  Award Jamnagar Gujrat :  जामनगर (गुजरात) में यूथ आइकॉन राष्ट्रीय सम्मान समारोह 2017 की धूम । सेवन सीजन रिसोर्ट में आयोजित समारोह में किया गया देश और प्रदेश की 24 हस्तियों को किया गया सम्मानित । * केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत व सांसद पूनम मॉडम ने किया सम्मानित । saleem durrani
चार हजार सात सो दर्शकों बने यूथ आइकॉन अवार्ड सेरेमनी के साक्षी ।

अवार्ड सेरेमनी में लोक गायक कीर्तिदान गढवी, योगेश गढवी, बॉलीवुड सुप्रसिद्ध सिंगर मनहर उधास, ममता शर्मा, उत्तराखंड से सोनिया आनंद रावत की शानदार प्रस्तुतियों दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया । जबकि गुजरात के सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार जगदीशभाई त्रिवेदी ने कई जन मुद्दों अपने चुटीले अंदाज में प्रस्तुत कर समारोह में मौजूद श्रोताओं को खूब गुदगुदाया ।

विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों का हुआ सम्मान :

सुप्रसिद्ध गुजराती, सूफी व हिंदी गायक कीर्तिदान गढ़वी को मिला यूथ आइकॉन नेशनल अवार्ड । kirtidan gadhwi । Ratan singh aswal palayan ek chintan . उत्तराखण्ड से पलायन एक चिंतन के संयोजक रतन सिंह असवाल को केन्द्रीय मंत्री ने यूथ आइकॉन अवार्ड से सम्मानित । भारतीय क्रिकेटर महान बल्लेबाज सलीम दुर्रानी को को किया गया Yi लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित : Asha Uniyal . Jamnagar Gujrat . Mega Event Youth icon Yi  Award Jamnagar Gujrat :  जामनगर (गुजरात) में यूथ आइकॉन राष्ट्रीय सम्मान समारोह 2017 की धूम । सेवन सीजन रिसोर्ट में आयोजित समारोह में किया गया देश और प्रदेश की 24 हस्तियों को किया गया सम्मानित । * केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत व सांसद पूनम मॉडम ने किया सम्मानित । saleem durrani
सुप्रसिद्ध गुजराती, सूफी व हिंदी गायक कीर्तिदान गढ़वी को मिला यूथ आइकॉन नेशनल अवार्ड । 

सेरेमनी को तीन अलग अलग सिग्मेंट में बांटा गया था और बीच-बीच में अतिथियों के सम्बोधन का क्रम भी शामिल किया गया था । यूथ आइकॉन के मंच पर भारतीय क्रिकेट जगत के स्तम्भ सलीम दुर्रानी को खेल के क्षेत्र में और बॉलीवुड के महान कलाकार बाघले साहब के नाम से ख्यातिलब्ध अंजन श्रीवास्तव को लाईफटाईम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया । वहीं “Yi जन शिरोमणि सम्मान वर्ष 2018” श्री रामेश्वर लाल काबरा “पद्मश्री” को प्रदत्त किया गया . बोलीवुड के सुविख्यात गायक मनहर उधास को “Yi कला रत्न सम्मान”, विश्व विख्यात समाजसेवी महेश वल्लभभाई सवानी को “Yi जन शिरोमणि सम्मान वर्ष 2018” , उत्तराखंड में पलायन जैसे गंभीर समस्या पर अपनी विशेष मुहीम चलाने वाले रतन सिंह असवाल को Yi उत्कृष्ट समाजसेवा सम्मान, डॉ. श्रद्धा राजपूत को चिकित्सा सेवा सम्मान से नवाजा गया . बहादुरी के क्षेत्र में इस वर्ष का अवार्ड मास्टर सौम्य चन्द्र (9 वर्षीय) को दिया गया . युवाओं के मार्गदर्शन में विशेष अभियान चलाने पर लेखिका काजल ओजा वैद्य को सरस्वती सम्मान प्रदत्त किया गया .

औद्योगिक क्षेत्र में विशेष उपलब्धियां हासिल करने पर कौशलभाई महेशभाई काछड़ीया Yi “यूथ आइकॉन Yi YOUNG ASPIRING ENTREPRENEUR AWARD 2018, उद्योगपति स्नेह गोहेल को उद्यमिता सम्मान, जबकि तुलसीधरन भास्करन को Yi “अति विशिष्ट उद्यमिता सम्मान वर्ष 2018” से सम्मानित किया गया .

जबकि सार्वजनिक क्षेत्र में शिक्षा, चिकित्सा व समासेवा के क्षेत्र में व्यापक सामाजिक अभियानों चलाने पर Yi उत्कृष्ट ‘जनसेवा’ सम्मान वर्ष 2018 के लिए एम. पी. शाह चैरिटेबल ट्रस्ट, गुजरात और फूलछाब मानव सेवा ट्रस्ट, गुजरात को सम्मानित किया गया .

लोकसंस्कृति और भाषा संरक्षण के क्षेत्र में गायक किर्तिदान गढ़वी व योगेश गढ़वी (गुजराती लोकगायक) को Yi “यूथ आइकॉन Yi लोक कला एवं संस्कृति संरक्षण सम्मान, वहीँ अभिनय के क्षेत्र में लवणी भवाई की हिरोईन आरोही पटेल को “यूथ आइकॉन Yi उत्कृष्ट अभिनय कला सम्मान” से सम्मानित किया गया .

पत्रकारिता के क्षेत्र में नौबत समाचार जामनगर, राजस्थान पत्रिका के विनीत शर्मा, धैवत त्रिवेदी लेखक और हेमामालिनी की मैगजीन मेरी सहेली मुम्बई की एडिटर कमला बडोनी को विशेष पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया गया . प्रसिद्द हास्य कलाकार डॉ0 जगदीश त्रिवेदी कोYi बेस्ट पर्फोमर अवार्ड (सम्मान) , बालीवुड में आपनी गायिकी से धूम मचाने वाली गायिका ममता शर्मा मुंबई को “यूथ आइकॉन Yi बेस्ट सिंगर अवार्ड”, संगीत के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने पर पंकज भट्ट को Yi “वीणाश्री” सम्मान” से नवाजा गया .

यूथ आइकॉन वाई. आई. राष्ट्रीय पुरस्कार 2018 से सम्मानित होने वाले सभी लोगों ने कहा इस पुरस्कार को पाने के बाद समाज के लिए उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है ।
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन मिस्टर इण्डिया शिवांकू भट्ट , विरल राछ, और परागभाई बोरा ने किया। वहीं यूथ आइकॉन कार्यक्रम को सफल को सफल बनाने में मेयर प्रतिभाबेण कनखरा, किरीटभाई मेहता, लाखाभाई केशावाला, उपेन्द्र अन्थवाल, डॉ. के.एस. माहेश्वरी, महमूदभाई, सराबेन मकवाना, के. के. विश्नोई, राजेश गोसाई, के. के. सिंह, रौनक माधवानी, हितेश गढ़वी, विवेक लेखवार, राहुल केश्वाला, गिरीश उनियाल, सागर कनवाल आदि ने महत्वूपर्ण भूमिका निभाई ।

यूथ आइकॉन अवार्ड 2018 , अवार्डीज की सूची :

Yi लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
सलीम दुर्रानी, पूर्व भारतीय क्रिकेटर .

Yi लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
अंजन श्रीवास्तव, वरिष्ठ कलाकार

“Yi कला रत्न सम्मान”
मनहर उधास, बॉलीवुड सिंगर

“Yi जन शिरोमणि सम्मान वर्ष 2018”
रामेश्वर लाल काबरा “पद्मश्री” ,

Yi उत्कृष्ट समाजसेवा सम्मान
रतन सिंह असवाल , समाजसेवी

Yi “यूथ आइकॉन Yi YOUNG ASPIRING ENTREPRENEUR AWARD 2018
कौशलभाई महेशभाई काछड़ीया, उद्यमी

“Yi यूथ आइकॉन Yi लोक कला एवं संस्कृति संरक्षण सम्मान”
किर्तिदान गढ़वी , लोक गायक

Yi “यूथ आइकॉन Yi लोक कला एवं संस्कृति संरक्षण सम्मान”
योगेश गढ़वी, लोकगायक गुजराती

Yi “यूथ आइकॉन Yi उत्कृष्ट अभिनय कला सम्मान”
आरोही पटेल, अभिनेत्री गुजराती सिनेमा .

Yi “यूथ आइकॉन Yi उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान”
मुख्य सम्पादक नौबत समाचार पत्र,

Yi “यूथ आइकॉन Yi विशेष पत्रकारिता सम्मान”
विनीत शर्मा , वरिष्ठ पत्रकार. राजस्थान पत्रिका

“Yi जन शिरोमणि सम्मान वर्ष 2018”
महेश वल्लभभाई सवानी, विख्यात समाजसेवी .

“Yi समाजसेवा सम्मान वर्ष 2018”
डॉ0 श्रद्धा राजपूत, समाज सेविका .

Yi बेस्ट पर्फोमर अवार्ड (सम्मान)
डॉ0 जगदीश त्रिवेदी, प्रसिद्द हास्य कलाकार .

Yi “यूथ आइकॉन Yi बेस्ट सिंगर अवार्ड”
ममता शर्मा, गायिका- बालीवुड (मुम्बई).

Yi “वीणाश्री” सम्मान”
पंकज भट्ट , विख्यात संगीतग्य .

Yi ‘सरस्वती’ सम्मान
श्रीमती काजल ओजा वैद्य, विख्यात लेखिका .

“Yi YOUNG ASPIRING ENTREPRENEUR AWARD 2018”
स्नेह गोहेल, उद्योगपति .

Yi “विशेष पत्रकारिता सम्मान 2018”
धैवत त्रिवेदी, पत्रकार/ लेखक .

Yi “विशेष पत्रकारिता सम्मान 2018”
श्रीमती कमला बडोनी, पत्रकार .

Yi उत्कृष्ट ‘जनसेवा’ सम्मान वर्ष 2018
एम. पी. शाह चैरिटेबल ट्रस्ट, गुजरात.

Yi उत्कृष्ट ‘जनसेवा’ सम्मान वर्ष 2018
फूलछाब मानव सेवा ट्रस्ट, गुजरात.

Yi “अति विशिष्ट उद्यमिता सम्मान वर्ष 2018”
तुलसीधरन भास्करन ,

“Yi लिटिल डायमण्ड अवार्ड 2018”
मास्टर सौम्य चन्द्र, लिटिल डायमंड

By Editor