Mission Uttrakhand : अब मोदी के सहारे उत्तराखंड में सियासी जमीन की तलाश में जुटी भाजपा …!
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के साथ ही भाजपा विधानसभा चुनाव प्रचार का श्रीनगर से श्रीगणेश करने के मूड में है। इसकी अंदर खाने पूरी तैयारी हो गयी है। हालांकि इस प्रकार की कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन जिस तरह के संकेत मिल रहे है वह इसी और इशारे करती है। केन्द्र में भाजपा के दो साल पूरे होने व केन्द्र सरकार की उपलब्धि जनता के बीच पहुंचाने के लिए भी भाजपा ने श्रीनगर में कार्यकर्ताओं की एक बैठक आहूत की है। जिसमें आठ हजार से अधिक कार्यकर्ताओं के पहुंचने का लक्ष्य भाजपा ने रखा है। प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धियों के बोर्ड एवं होलडिंग्स भी पूरे प्रदेश में छाये हुए है। वही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह भी जल्द ही उत्तराखंड का दौरा करने वाले है। उन्होंने अपने दौरे में बदरीनाथ एवं केदानाथ यात्रा पर जाने की भी घोषणा की है। वही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अब उत्तराखंड के युवाओं से मन की बात करने की योजना तय की है इसके लिए बकायदा आनलाइन आवेदन भी मांग दिये है जिस तरह से उत्तराखंड में भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के कार्यक्रम तय हो रहे है उसे से अंदाजा लगाया जा रहा है की भाजपा मिशन उत्तराखंड में जुट गयी है। श्रीनगर में होने वाले उज्जवला योजना का शुभारम्भ अवसर पर जहां पैट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रूप में पहुंच रहे है वही केन्द्रीय राज्य मंत्री राम कृपाल यादव के साथ ही उत्तराखंड के भाजपा के पांचों सांसद भी उपस्थित रहेंगे। भाजपा के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यकर्ताओ के साथ ही पैट्रोलियम मंत्रालय भी पूरी तरह से जुटा हुआ है। श्रीनगर से भाजपा के विधानसभा चुनाव लड़ चुके धन सिंह रावत इस कार्यक्रम के संयोजक बने हुए है। कांग्रेस की रणनीति एवं प्रदेश के राजनीतिक हालातों के चलते भाजपा कही भी चूक करना नहीं चाहती। प्रदेश सरकार कभी भी विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा करने से पहले ही भाजपा मैदान में उतरती दिख रही है। श्रीनगर में होने वाले भाजपा का यह कार्यक्रम इसी और इशारा करता हुआ दिख रहा है।
*पंकज मैंदोली, श्रीनगर
Copyright: Youth icon Yi National Media, 03.06.2016
यदि आपके पास भी है कोई खास खबर तो हम तक भिजवाएं मेल आई डी है shashibhushan.maithani@gmail.com . मोबाइल नंबर – 7060214681 , और आप हमें यूथ आइकॉन के फेसबुक पेज पर भी फॉलो का सकते हैं हमारा फेसबुक पेज लिंक है https://www.facebook.com/YOUTH-ICON-Yi-National-Award-167038483378621/ कृपया क्लिक करें और हमसे जुड़ें ।