Mumbai plane crash: Chartered aircraft crashes in Ghatkopar, at least Five dead : ब्रेकिंग न्यूज : उत्तर प्रदेश सरकार के नाम रजिस्टर्ड विमान मुम्बई में दुर्घटनाग्रस्त । किंग एयर सी - 90 मॉडल वाला विमान मुम्बई के घाटकोपर में के रिहायशी इलाके में गिरा । 1 महिला सहित कुल 5 लोगों की मौत । उत्तर प्रदेश सरकार से यू आई एविएशन ने यह जहाज खरीदा था ।Chartered plane crash in Mumbai . There were Five people travelling in the aircraft. The crash took place near Sarvodaya hospital.
ब्रेकिंग न्यूज : उत्तर प्रदेश सरकार के नाम रजिस्टर्ड विमान मुम्बई में दुर्घटनाग्रस्त ।
किंग एयर सी – 90 मॉडल वाला विमान मुम्बई के घाटकोपर में के रिहायशी इलाके में गिरा ।
1 महिला सहित कुल 5 लोगों की मौत । उत्तर प्रदेश सरकार से यू आई एविएशन ने यह जहाज खरीदा था ।
एक बड़ा हादसा जिसने सबको दहलाकर रख दिया । दुर्घटना में 5 लोग मारे गए हैं और जहाज जलकर ख़ाक हो गया ।
लेकिन इसका रजिस्ट्रेशन अभी तक उत्तर प्रदेश के ही नाम पर है । बताया जा रहा है कि विमान टेस्टिंग पर था महज 5 से किलोमीटर की दूरी पर इसे एयर पोर्ट पर उतरना था , उससे पहले है हादशा हो गया । इस हादसे में दो पायलट व एक राहगीर भी मारा गया । इस विमान में 8 लोगों की बैठने की व्यवस्था थी । बताया जा रहा है कि 2014 तक यह विमान UP सरकार के पास था । लेकिन सवाल यह कि इतने लंबे समय के बाबजूद इसका रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर क्यों नहीं किया गया । यह विमान पहले भी क्रेश हो चुका था । आज मरम्मत के बाद यह फिर से टेस्ट फ्लाईंग पर था ।