हरीश रावत ने गाया नरेन्द्र मोदी की तारीफ में गाना ! खूब देखा व सुना जा रहा है ये गाना ।
जी हाँ हरीश रावत !
आपने सही पढ़ा, अभी भी यकीन न हो तो नीचे दिए गए वीडियो को प्ले करें फिर स्वयं ही देखें , सुने व पढ़ें ।
हम हरीश रावत की ही बात कर रहे हैं । और वो भी उनके द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में गाए गए उस गीत की जो सोशल मीडिया में इन दिनों खूब तेजी से वायरल भी हो रहा है ।
25 मार्च को यू ट्यूब पर अपलोड इस वीडियो को अभी तक 14 हजार से अधिक लोग देख व सुन चुके हैं । इतना ही नहीं मोदी समर्थकों ने इसे जन-जन तक पहुंचाने के लिए तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए डाऊनलोड कर लिया और अब सीधे फेसबुक या व्हाट्सप के मार्फ़त लोगों के मोबाइल तक पहुंचा रहे हैं ।
इस गाने को बकायदा किसी स्टूडियो में गाया गया है, और वहीं पर इसे फिल्माया भी गया है । हरीश रावत और उनकी सहयोगी अंजली रमोला ने गाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है । उन्होंने इस सीरीज को नाम दिया है मोदी दीदा पार्ट 2 , सूर्यांश प्रोडक्शन के बैनर तले बने इस गाने को मोदी समर्थक खूब वायरल भी कर रहे हैं ।
लेकिन यहां आपको बता दें हम जिन हरीश रावत कि बात कर रहे हैं वह नेता नहीं बल्कि इस वीडियो में दिखाई दे रहे एक गायक हैं ।
25 मार्च को यू ट्यूब पर अपलोड इस वीडियो को अभी तक 14 हजार से अधिक लोग देख व सुन चुके हैं । इतना ही नहीं मोदी समर्थकों ने इसे जन-जन तक पहुंचाने के लिए तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए डाऊनलोड कर लिया और अब सीधे फेसबुक या व्हाट्सप के मार्फ़त लोगों के मोबाइल तक पहुंचा रहे हैं । समर्थकों के द्वारा ऐसा करने पर मोदी या उनकी पार्टी को अवश्य फायदा मिलेगा । परन्तु यू – ट्यूब पर सूर्यांश प्रोडक्शन की व्यूवरशिप के मीटर पर ब्रेक लग गया है । परंतु हम अपनी जिम्मेदारियों को भली
भाँति समझते हैं इसलिए हम सूर्यांश प्रोडक्शन के ही यू ट्यूब लिंक को आपके सामने रख रहे हैं ताकि उनका मीटर भी चलता रहे ।
परन्तु यह भी सच है कि राजनीतिक दलों के प्रभाव में आकर कलाकारों द्वारा प्रसिद्धि पाने के ऐसे हथकंडों को भी आम लोग ज्यादा पसंद नहीं कर रहे हैं । इस तरह के शॉर्टकट से प्रतिभाओं की रचनात्मकता और मौलिकता दोनों ही खतरे में आ जाती है । गायकों को शॉर्टकट ख्याति पाने से बचना जरूरी । बहरहाल गाने में म्यूजिक का तड़का भी ठीकठाक ही लगा है जो 23 मई के नतीजों के बाद कई पैरों को जमीन से उठाने पर मजबूर कर देगा ।
हालांकि यह गाना बहुत लंबे समय तक दर्शकों के बीच नहीं टिक पाएगा, अगर सही मायने में देखें तो मई 2019 के अंत तक इसकी लय आम लोगों के बीच से छिटक जाएगी ।
◆ शशि भूषण मैठाणी ‘पारस’
9756838527
7060214681