National Media Club Organised Mango Festival In Delhi : नैशनल मीडिया क्लब द्वारा दिल्ली में आयोजित हुआ मैंगो फ़ेस्टिवल ।
*देश भर की कई नामी हस्तियाँ, सांसद, केंद्रीय मंत्री, न्यायपालिका और केंद्र सरकार के कई उच्चाधिकारी और पत्रकार रहे कार्यक्रम में शामिल ।
*नैशनल मीडिया क्लब के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन अवस्थी की युवा सोच को सहारा प्रमुख श्री सुब्रत राय सहारा ने सराहा और कार्यक्रम में आए सभी गड़मान्य लोगों ने आयोजन की प्रशंसा की एवं एन॰एम॰सी॰ स्वच्छ भारत अभियान के तहत चलाए जा रहे कार्यों को भी सराहा ।
*मैंगो फेस्टिवल आयोजित कर नेशनल मीडिया क्लब ने आमों के जाते हुए मौसम को जैसे लौटा लिया ।
नई दिल्ली।
गुरुवार शाम को हुए इस कार्यक्रम में तमाम गण्यमान्य लोगों ने न सिर्फ आमों की 250 से ज्यादा किस्मों को देखा, बल्कि उनका लुत्फ भी उठाया। मौक़ा था नेशनल मीडिया क्लब द्वारा दिल्ली में आयोजित मैंगो फ़ेस्टिवल का जिसका उद्घाटन कृषि राज्यमंत्री एवं मंत्री पंचायती राज श्री पर्शोत्तम रूपाला जी द्वारा किया गया जिसमें देश विदेश से मौजूद लगभग 250 आमों की प्रजातियाँ देखने को मिली जो कि अपने आप में एक अनोखा उत्सव रहा !
आमों की प्रदशर्नी का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री परषोत्तम भाई रुपाला जी ने आमों की किस्मों की सराहना की।इस मौके पर सहारा इंडिया परिवार के मुख्य अभिभावक सहाराश्री सुब्रत रॉय सहारा जी की उपस्थिति से मैंगो फेस्टिवल की गरिमा और बढ़ गई। मैंगो फेस्टिवल में केंद्रीय मंत्रियों के अतिरिक्त 65 से ज्यादा सांसद शामिल हुए।
कृषि राज्यमंत्री परषोत्तम रुपाला जी ने इस मौके पर कहा कि इस तरह की प्रदशर्नियों के जरिए लोगों को आमों की प्रजातियों से परिचित होने का मौका मिलता हैउन्होंने ये भी कहा कि आमों के विकास और आम उत्पादकों के हित के लिए उनका मंत्रालय लगातार काम करेगा, जिससे किसानों को और फायदा मिल सके। राजधानी के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित मैंगो फेस्टिवल में देश भर की तमाम आमों की किस्मों के अलावा ज्यादा समय तक सुरक्षित रखे जा सकने वाले हाइब्रिड आमों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। दिल्ली के पूर्व सांसद महाबल मिश्र ने कहा कि पूर्वी भारत का आम सबसे लोकप्रिय फल है।
सांसद सुरेंद्र नागर ने कहा कि “इन आमों की सेल्फ लाइफ अधिक होती है और इन्हें अधिक समय तक सुरक्षित रखा जा सकता है, किसान इससे फायदा पा सकते हैं।’’ नेशनल मीडिया क्लब ने आमों की मिठास को बढ़ाने के लिए ब्रजभूमि के कलाकारों की रसधारा भी आहूत की थी।टी.वी. शो “सा रे गा मा“ से नाम और शोहरत हासिल करने वाले ब्रजवासी बंधुओं के गीत संगीत का लोगों ने खूब आनंद लिया।कलाकारों ने ब्रज की पारंपरिक फूलों की होली भी पेश की, जिसे देख कर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। संगीत और कलाओं के कद्रदान सहाराश्री जी को अपने बीच पाकर इन कलाकारों का उत्साह और बढ़ गया।
सहाराश्री ने भी इन नौजवान कलाकारों को सफलता का आशीष दिया। सहाराश्री ने फेस्टिवल के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि एक साथ आमों की इतनी किस्मों को देखना बहुत सुखद है। उन्होंने कहा ‘‘अलग-अलग रंग रूप के आम एक जगह पर देख कर बहुत अच्छा लगा।’’
खासतौर पर नेशनल मीडिया क्लब के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए सहाराश्री ने कहा कि स्वच्छता अभियान के क्षेत्र में भी नेशनल मीडिया क्लब अच्छा काम कर रहा है और उसे आगे बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने नेशनल मीडिया क्लब के अध्यक्ष सचिन अवस्थीको आशीर्वाद भी दिया।
कार्यक्रम में विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन जी, संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री डॉक्टर महेश शर्मा जी, सूक्ष्म लघु और मझोले उद्योग राज्यमंत्री हरीभाई चौधरी जी, विधि राज्यमंत्री पीपी चौधरी जी, महिला और बाल विकास राज्यमंत्री कृष्णाराज जी और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री साध्वी निरंजन जी के अलावा अलग-अलग राज्यों और पार्टयिों के 65 से ज्यादा सांसद शामिल हुए। इसके अलावा न्यायपालिका और केंद्र सरकार के कई उच्चाधिकारी और पत्रकार भी शामिल हुए|
National Media Club Organised Mango Festival In Delhi With More Than 250 Varities of national and international mangoesIt Was the first event in delhi in which many minister,mp’s,social worker, people from media and many other people were seen togetherThe Festival Was Graced By Many MP’S From Every State, Cabinet Ministers And dignitaries From Almost Every Field.
Subroto roy Saharasri presence in the festival Made it look more Gracefull which was the surprise package for the event
The Evening Was Well Enjoyed By All The Guests With More Than 250 Varities Of National And International Mangoes And Cultural Event By #BrijwasiBrothers Who Were The Stars Of The Event .
The Mango Exhibition Was Inaugrated By Parsottambhai Rupala Ji (Union Minister of the State Gov.Of India – Agriculture,Farmers Welfare & Panchayati Raj,
BJP National Vice President,
Member of Parliament (Rajya sabha)
*ओम नारायण
Copyright: Youth icon Yi National Media, 04.08.2016
यदि आपके पास भी है कोई खास खबर तो, हम तक भिजवाएं । मेल आई. डी. है – shashibhushan.maithani@gmail.com मोबाइल नंबर – 7060214681 , 9756838527 और आप हमें यूथ आइकॉन के फेसबुक पेज पर भी फॉलो का सकते हैं । हमारा फेसबुक पेज लिंक है – https://www.facebook.com/YOUTH-ICON-Yi-National-Award-167038483378621/
यूथ आइकॉन : हम न किसी से आगे हैं, और न ही किसी से पीछे ।