मैं अपने पति, आप या कलाम जी में से किसका प्रतिनिधित्व करूंगी ! अटल बिहारी बाजपेयी जी से जुड़ा एक रोचक किस्सा नज़मा हेपतुल्ला की ज़ुबानी ।
यूथ आइकॉन मीडिया, 16 अगस्त 2018. भारत के जन नेता, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत के महान कवि, भारत के श्रेष्ठ पत्रकार, भारत की राजनीति का एक ऐसा नेता जिसको पक्ष – विपक्ष दोनों के खेमों में सम्मान प्राप्त था और आज वह विशाल व्यक्तित्व अटल बिहारी बाजपेयी जी अब हमारे बीच नहीं रहे ।
और उनसे जुड़े एक से बढ़कर एक प्रेरणादायक और रोचक किस्से भी उनके राजनीतिक साथी बता रहे हैं इसी क्रम में कांग्रेस की पूर्व एवं भाजपा की वर्तमान नेता नज़मा हेपतुल्ला ने आज शाम 5 बजकर 48 मिनट पर News 18 इण्डिया पर अपना अनुभव बांटते हुए कहा कि । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की पत्नी की ओर से प्रधानमंत्रियों की पत्नियों का सम्मेलन आयोजित किया गया था । तब भारत के प्रधानमंत्री बाजपई जी थे । उन्होंने मुझे फोन करके कहा कि आपको पाकिस्तान जाना है इस सम्मेलन में । तो मैंने बाजपई जी से कहा कि वो तो देश के प्रमुख व्यक्तियों के पत्नियों का सम्मेलन है तो मैं कैसे जाऊंगी राष्ट्रपति कलाम जी की भी शादी नहीं है और आपकी भी नहीं तो मैं आप दोनों में से किसका प्रतिनिधित्व करूंगी आपका या अपने अपने पति का ! तो बाजपई जी बोले आप भारत का प्रतिनिधित्व करोगी ।
नजमा ने आगे बताया कि फिर मैंने बाजपई जी से कहा कि मैं तो कांग्रेस की नेता हूँ अगर मैं जाऊंगी तो सोनिया गांधी जी नाराज हो जाएंगी । तो फिर बाजपई जी ने कहा कि आप तैयारी करो सोनिया जी से मैं स्वयं बात कर लूँगा ।
ऐसे ही कई अनुभव हैं जो बाजपई जी के व्यक्तित्व को उन्हें विशेष दर्जा देता है ।
* Shashi Bhushan Maithani Paras
शशि भूषण मैठाणी पारस