उत्तराखंड में इन बूथों पर इस वक़्त अंधेरे में भी हो रहा है मतदान ! कौन जिम्मेदार ? क्या हो सकते हैं कारण ?
जोशीमठ, निकाय चुनाव को लेकर के उत्तराखंड में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है । बात अगर सीमांत क्षेत्र जोशीमठ की करें तो वहां सिंघधार स्थित प्राथमिक विद्यालय के पोलिंग बूथ पर पौने 7 बजे तक भी करीब सैकड़ों की संख्या में मतदाता लाईन में खड़े होकर वोट डालने का इंतजार कर रहे हैं । इस बीच लोगों में काफी तीखी नोक झोंक भी चल रही है ।
पुलिस अधीक्षक चमोली तृप्ति भट्ट का कहना है कि जिन मतदाताओं ने 5 बजे तक पोलिंग बूथ कैम्पस में प्रवेश कर लिया है और वह लाईन में खड़े हैं तो उन्हें मत डालने से रोका नहीं जाएगा । मतलब जोशीमठ के सिंघधार में अंधेरे में भी वोट डाले जाएंगे ।
वहीं जोशीमठ ब्लॉक प्रमुख प्रकाश रावत ने बताया कि जोशीमठ में परसारी, मारवाड़ी, सिंघधार में अभी तक लोग लाईन में खड़े बहुत सारे लोग वोट देने से वंचित रह गए हैं जिन्हे वापस भेज दिया गया है । उन्होंने आरोप लगाया कि आज सुबह से ही हर बूथ पर बहुत धीमी गति से मतदान कराया गया जबकि लोगों में जबरदस्त उत्साह था । एक वोट मतदान पर 2 मिनट की जगह 5 मिनट का समय गंवाया गया ।
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें इसमें कोई साजिश लगती है तो प्रमुख रावत ने कहा कि यह मैं नही कह सकता हूँ परन्तु जिस तरह का प्रशिक्षण मतदान सम्पादित करने वाले कर्मचारियों को दिया गया है, उससे सवालिया निशान तो उठता ही है । उन्होंने कहा कि लोग मतदान करने आए और उन्हें वापस जाना पड़ा , आखिर कौन है इसका दोषी ?
एक अनुमान के अनुसार रात 8 से 9 बजे तक मतदान जारी रहने की संभावना है जोशीमठ में । जबकि इस वक़्त पूरे इलाके में खून जमा देने वाली ठण्ड का प्रकोप जारी है और लोग फिर भी मतदान के लिए अपनी बारी का इन्तजार कर रहे है ।