Now the biggest secret is open … WHY KATPAA killed
BAHUBALI : खुल गया राज ! क्यों मारा कटप्पा ने बाहुबली को…?
देहरादून यूथ आइकाॅन Yi स्टूडियो में कट्टप्पा ने किया खुलासा …!

Dehradun, 21 March. बताते चलें कि आज देहरादून स्थित यूथ आइकॉन Yi स्टूडियो में बाहुबली को पराजित करने वाले चर्चित कट्टप्पा पहुंचे । आज कट्टप्पा ने उस राज से भी पर्दा उठा ही दिया कि उन्होने आखिर कैसे बाहुबली को पराजित किया । कट्टप्पा ने खुद बताया कि क्यों और कैसे परास्त हुए बाहुबली ।
अगर आपने पिछले साल ‘बाहुबली’ मूवी देखी है तो आपके जहन में यह सवाल कई बार आया होगा कि आखिर मूवी के अंत में बाहुबली को कटप्पा ने क्यों मार दिया ? कई बार आपने इस सवाल का जवाब खोजने की कोशिश की होगी। हाल ही में रील लाईफ की बाहुबली भाग दो की घोषणा हुई तो माना जा रहा था कि मूवी के भाग 2 में अब अवश्य इस राज से पर्दा उठेगा, लेकिन अभी तक भी संसय बरकरार है,और अब इंतजार है लोगों को अप्रेल माह के अंतिम पखवाड़े का । माना जा रहा है कि तब राज से पर्दा उठ ही जाएगा ।
लेकिन दूसरी ओर उत्तराखंड के बाहुबली को पराजित करने वाले कट्टप्पा आज सीधे चले आए यूथ आइकॉन स्टूडियो जहां उन्होने यह खुलाशा कर दिया कि आखिर उन्होने कैसे चित्त किया बाहुबली को । उत्तराखंड के कट्टप्पा यानी राजेश शुक्ला जो कि किच्छा से बतौर बीजेपी विधायक जीतकर आए हैं और उन्होने बाहुबली नाम से प्रचारित कांग्रेस के दिग्गज व तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत को परास्त कर खूब सुर्खियां बटोर ली हैं …… क्या-क्या कहा कट्टप्पा मतलब विधायक राजेश शुक्ला ने आप इस EXCLUSIVE वीडियो में खुद ही देखें व सुने ।
Very nice ,, great going
Maithani sir