दून की सड़कों पर नंदा यात्रा की रही धूम । NRJS (श्री नंदा राज राजेश्वरी जन कल्याण समिति) द्वारा किया जा रहा है विगत 5 वर्षों से आयोजन ।
देहरादून, 17 सितम्बर 2018 । नंदा अष्टमी पावन पर्व पर आज देहरादून में भी पर्वतीय समाज से जुड़े लोगों द्वारा माँ नंदा देवी की भव्य डोली यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया ।
तय कार्यक्रमानुसार आज प्रातः श्री नंदा राज राजेश्वरी जन कल्याण समिति (NRJS) द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ गढ़वाली कालोनी स्थित शिव मंदिर से किया गया । पूजा अर्चना के पश्चात नंदा की डोली सजाई गई फिर गाजे बाजों के साथ नंदा यात्रा शिव मंदिर से शुरू हुई ।
कलात्मक ढंग से सजाई गई नंदा की डोली को भक्तजन बारी बारी अपने कंधों पर उठाकर इंद्रप्रस्थ कालोनी – अम्बिवाला गुरुद्वारा – नेहरू कालोनी फब्बारा चौक से होते हुए वापस गढ़वाली कालोनी शिवमंदिर में पहुंचे । जहां डोली को भक्तों के दर्शनार्थ रखा गया । यात्रा के दौरान जगह जगह पर हजारों लोगों ने नंदा की डोली को भेंट चढ़ाई व आशीर्वाद ग्रहण किया ।
दूसरी ओर गढ़वाली कालोनी स्थित शिव मंदिर में भी सुबह से ही श्रद्धालुओं का मां के दर्शन को आना शुरू हो गया था । जहाँ लोगों ने माँ नंदा को विशेष पूजा दी व चुनरी में माँ को भेंट भी अर्पित की । इस दौरान पंडितों की ओर से मंदिर में जन कल्याण व सुख समृद्धि के लिए नंदा देवी डोली की विशेष पूजा अर्चना व हवन किया गया । अंत में भक्तों को परसाद वितरण के साथ ही भंडारे की भी व्यवस्था आयोजक संस्था NRJS द्वारा की गई ।
माँ नंदादेवी की यात्रा के आयोजकों में अध्यक्ष कमांडेंट सी. एस. नेगी, संयोजक सतीश सती , रणजीत भंडारी सचिव डी. डी. सती उपाध्यक्ष सुरेंद्र रावत , पूर्व उपाध्यक्ष ज्योति खण्डूरी, पंडित मायाराम सती, एस. के. सती , विजय लक्ष्मी नेगी, यशोदा गौड़, विंदुली कांति, दिला नेगी आदि के अलावा भारी संख्या में श्रद्धालु डोली के साथ साथ यात्रा में मौजूद थे ।
* शशि भूषण मैठाणी ‘पारस’