सांसद बलूनी अपना वेतन अनाथालय को भेंट किया । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत को दिल्ली में सौंपा चैक ।
दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखण्ड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने अपने निर्वाचन के समय घोषणा की थी कि वे अपना पहला वेतन देहरादून स्थित राजकीय अनाथालय को भेंट करेंगे। इसी क्रम में उन्होंने आज नई दिल्ली में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपने पहले वेतन का चेक अनाथालय हेतु भेंट किया।
सांसद बलूनी ने कहा कि अनाथालय, नारी निकेतन और वृद्ध आश्रम केवल सरकारी सहायता से नहीं चल सकते बल्कि उन्हैं जन सहभागिता, सहयोग और संवेदनाओं की महती आवश्यकता होती है। हमें अपने व्यस्त जीवन से कुछ समय निकालकर जरूर ऐसे मानवीय दायित्वों को देना चाहिये।
अनेक बार ऐसे सुखद समाचार मिलते हैं कि लोग अपनी खुशियों को मनाने के लिये इन केंद्रों को चुनते है। प्रकृति के क्रूर विधान को सह रहे इन विशिष्टजनों को विशेष स्नेह की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री जी को चेक भेंट करते हुवे बलूनी ने कहा ये नन्हे मुन्ने हमारा कल हैं और देश का भविष्य हैं।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने सांसद बलूनी की पहल का स्वागत करते हुऐ आभार जताया और कहा कि राज्य सरकार इन केंद्रों का विशेष ध्यान रखती है किन्तु जनसहभागिता इन्हैं मनोबल, ऊर्जा और मुख्यधारा से जोड़ती है।