Breaking News , Youth icon Yi Media

 

राज्यपाल की बहिन का हुआ देहांत । राज्यपाल कोश्यारी की तरह ही अविवाहित थीं परुली देवी । 

 

भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बेहद करीबी ध्रुब रौतेला ने अपनी फेसबुक वॉल के मार्फ़त यह सूचना जारी की है … 

सूचना : महाराष्ट्र के राज्यपाल आदरणीय श्री भगत सिंह कोश्यारी जी कि दीदी सुश्री पार्वती कोश्यारी जी का निधन हो गया है। ९१ वर्षीय परुली दीदी भगत दा कि ही तरह अविवाहित थी और चीन सीमा से सटे धारचूला कसबे में कई दसको से स्वयं कि कालीन आदि कि दुकान चलाती थी। ॐ शांति !!

By Editor