दर्दनाक विमान हादसा । आवासीय क्षेत्र में गिरा विमान 15 की मौत 20 घायल ।
तमाम मीडिया सूत्रों से आ रही खबर के अनुसार आज बड़ा विमान हादशा हो गया है । बताया गया कि यह विमान हादशा एक आवासीय क्षेत्र में हुआ है अधिकारियों के मुताबिक 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 अन्य घायल बताये जा रहे । जबकि मीडिया में आ रही सभी खबरनवीसों के आंकड़े अभी तक मेल नहीं खा रहे हैं ।
Small plane crashes into residential area near Pakistani city of Rawalpindi, killing
at least 5 people and injuring 20 more, official says : ANI द्वारा एक खबर के कमेंट्स की गई टिप्पणी ।
यह हादसा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के रावलपिंडी के मोराकालू गांव में हुआ है। पाकिस्तानी अधिकारियों के मुताबिक रावलपिंडी शहर के पास आवासीय क्षेत्र में एक पाकिस्तान सेना का छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में एक अनुमान के अनुसार कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 2 पायलट भी शामिल हैं । जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। बताया गया कि सेना का यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था , कि तभी यह बड़ा हादसा हो गया । विमान आवासीय कालोनी में गिरते ही भयानक आग की चपेट में आ गया । घटना के बाद रावलपिंडी के सभी अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है ।
पड़ोसी मुल्क में हुए दर्दनाक हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा को शांति मिले ।