Prime Minister’s Birthday Celebrated : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर गंगा आर्ट मैराथन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रतिभाग किया।
देहरादून 17 सितम्बर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर रविवार को राष्ट्रीय गंगा स्वच्छता मिशन ’नमामी गंगे’ के तहत गढवाल मण्डल विकास निगम के गंगा रिर्साट परिसर मुनि की रेती में आयोजित गंगा आर्ट मैराथन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने प्रदेश व प्रदेश के बाहर से आये हुए कलाकारों के द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की सराहना करते हुए कहा कि आर्ट मैराथन में आये कलाकार अपनी प्रतिभाओं के द्वारा देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि गंगा नदी अपने उदगम स्थल से लेकर सागर तक करोडों लोगो को जीवन प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि हम जिस प्रकार अपने आस पास साफ-सफाई रखते है, गंगा को भी उसी प्रकार स्वच्छ रखना हमारा नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने प्रत्येक प्रतिभागी से उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग और कलाकृतियों के विषय में चर्चा भी की।
नमामी गंगे के तहत गंगा आर्ट मैराथन में प्रदेश तथा प्रदेश के बाहर से आए 900 से अधिक कलाकारों ने शिरकत की। अधिकांश कलाकारों के द्वारा गंगा सफाई को लेकर आर्ट के माध्यम से अपनी भवनाओं को प्रदर्शित किया गया। गंगा आर्ट मैराथन कार्यक्रम के विजेता कलाकारों को 02 अक्टूबर गाॅधी जयन्ती के अवसर पर पुरस्कृत कर सम्मानित किया जायेगा। गंगा आर्ट मैराथन कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले व्यक्ति को 50 हजार, द्वितीय को 35 हजार, तृतीय को 25 तथा चैथा स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारध्चित्रकार को 10 हजार रूपये पुरस्कार दिया जायेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गंगा रिसोर्ट परिसर में वृक्षारोपण भी किया। कार्यक्रम का संचालन नमामी गंगे के निदेशक डाॅ.राघव लंगर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत, सचिव मुख्यमंत्री श्रीमती राधिका झा, जी.एम.वी.एन. के महाप्रबंधक बी.एल.राणा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, कलाकार तथा स्थानीय जनता उपस्थित थी।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ओबीसी विधवा महिला प्रभा देवी के घर में किया श्रमदान ।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को भरत नगर कुम्हारवाला ऋषिकेश में स्वच्छ भारत मिशन व्यक्तिगत शौचालय निर्माण योजना के अंतर्गत शौचालय निर्माण हेतु ओबीसी विधवा महिला प्रभा देवी के घर में श्रमदान भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने संकल्प लिया है कि मार्च 2018 तक प्रदेश का शहरी क्षेत्र पूर्ण के खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) कर दिया जाए। प्रदेश का ग्रामीण क्षेत्र पहले ही खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि खुले में शौच की प्रथा से मुक्ति अति आवश्यक है। खुले में शौच की आदतों से न केवल अनेक रोग पैदा होते है बल्कि इसका व्यापक दुष्प्रभाव पर्यावरण तथा सभी प्राणियों पर पड़ता है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत खुले में शौच की प्रथा से मुक्ति ने महाअभियान का रूप ले लिया है। प्रधानमंत्री द्वारा आरम्भ की गई हर प्रयास व पहल अभियान से महाअभियान बन रही है। स्वच्छता मिशन इसका एक उदाहरण है।
इस अवसर पर सचिव मुख्यमंत्री राधिका झा, जी.एम.वी.एन. के महाप्रबंधक बी.एल.राणा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि तथा स्थानीय जनता उपस्थित थी।