उत्तराखंड रूह कंपा देने वाली बेहद दर्दनाक घटना ! पलभर में बिछ गई कई लाशें । चारों ओर मची चीख पुकार ।
कौन है इस घटना का ?आखिर कब तक होगी इन पर कार्रवाई ।

एक ओर रात का घना अँधेरा छंट रट रहा था तो दूसरी ओर मासूम रोशनी के जीवन में अँधेरा छा रहा था । वह रो रही थी, विलख रही थी, उसे पता ही नहीं चला कि आखिर यह हुआ क्यों और कैसे ? वीभत्स हादसे के बाद उसके मासूम हाथ बार-बार अपनों के शरीर में टूटी हुई साँसों को खोज रहे थे । चीख-चीख कर वह अपनों को पुकार रही थी मासूम बच्ची की इस तड़प और वेदना को देख हर किसी की आँखे नम थी । सिवाय उसे दिलाशा देने के अलावा कोई उसकी ज्यादा मदद भी क्या करता । जिन अपनों को वह घटना स्थल पर मौजूद लोगों से मांग रही थी वो अब मासूम रोशनी को हमेशा-हमेशा के लिए अधर में छोड़ चले गए थे । यह घटना बीते शुक्रवार सुबह-सुबह की है । जिसने सबको झकजोर दिया है ।

रिपोर्ट : पवन दुबे 

 

 

देवभूमि उत्तराखंड में देवभक्तों पर मानों दैत्यों ने किया हो प्रहार । सेकंडभर पहले तक कन्धों पर माँ का डोला लिए हुए भक्त माँ के जयकारे के साथ कदमताल करते हुए आगे बढ़ रहे थे । उन्हें इस बात की भनक भी नहीं रही होगी कि उन पर एक साथ अगले ही पल में काल की साया पड़ने वाली है । देखते ही देखते भक्तिमार्ग रक्त और मांस के लूथडों से सन गया था । हर तरफ चीख पुकार मंच गई । आसपास से गुजरने वाले लोग मदद के आगे बढे लेकिन कई टुकड़ों में कटे व पिसे लोगों के शरीरों के उस वीभत्स दृश्य को देख किसी हिम्मत नहीं बनी । जमीन पर बुरी तरह से चिपके मांस को लोगों ने फिर भी बहुत हिम्मत के साथ छुड़ाया । लेकिन तब तक कई दम तोड़ चुके थे तो कई अपनी अंतिम साँसे ले रहे थे ।
वाकिया टनकपुर हाईवे का है । जहाँ पर बरेली व आसपास के लोग माँ पूर्णागिरी के डोले के साथ पैदल पैदल दरबार तक पहुँच रहे थे । लेकिन उनकी यात्रा को कालरूपी डम्पर ने रोक लिया ।


उत्तराखंड के टनकपुर-बनबसा हाईवे पर एक बेकाबू डंपर ने मां पूर्णागिरि धाम जा रहे तीर्थयात्रियों को कुचल दिया। जिनमें से 6 श्रद्धालुओं ने मौके पर तो 5 ने अस्पताल में दम तोड़ दिया । जबकि 14 अन्य बुरी तरह घायल हो गए हैं । बताया गया कि भक्तगण माता की डोली के साथ एक समूह में पूर्णागिरी मंदिर जा रहे थे । जो कि उत्तर प्रदेश के बरेली व आसपास के रहने वाले थे । हादसे में
घायलों को टनक पुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था । घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है जबकि घायलों की बेहद गंभीर स्थिति को देखकर बताया गया कि यह संख्या और बढ़ सकती है ।

दर्दनाक घटना में मारे गए लोगों (मृतकों ) के नाम :

1. राजकुमार पुत्र नन्हे उम्र 16 वर्ष नवाबगंज बरेली।
2. दीनदयाल पुत्र फोशी राम 35 वर्ष नवाबगंज बरेली।
3. माखन लाल पुत्र गाइड लाल 12 वर्ष, नवाबगंज, बरेली।
4. केशर सिंह पुत्र रूपचरण, उम्र 16 वर्ष, बहेड़ी।
5. वीर सिंह पुत्र अंगदलाल 18 वर्ष बहेड़ी।
6. सोनू पुत्र माखनलाल 18 वर्ष नवाबगंज, बरेली।
7. विशाल उम्र 17 वर्ष सदलपुर।
8. सोहन लाल पुत्र नाथू लाल, 40 वर्ष, नवाबगंज, बरेली।
9. रामस्वरूप पुत्र नाथू लाल 45 वर्ष।
10. बाबू निवासी नवाबगंज, बरेली।
11. पहचान नहीं हो पाई है।

By Editor

One thought on “puranagiri : उत्तराखंड रूह कंपा देने वाली बेहद दर्दनाक घटना ! पलभर में बिछ गई कई लाशें । चारों ओर मची चीख पुकार । कौन है इस घटना का ?आखिर कब तक होगी इन पर कार्रवाई ।”

Comments are closed.