सिर्फ एक रुपये में ATM की तरह मशीन से निकालो सेनेटरी पैड । सीमांत जनपद चमोली के नगर पंचायत नंदप्रयाग ने की यही पहली पहल ।
यूथ आइकॉन क्रिएटिव मीडिया, 23 जुलाई । रिपोर्ट : शशि भूषण मैठाणी “पारस” ,
समाज में व्याप्त कुरीतियां बदलते जमाने के साथ धीरे-धीरे हाशिये पर जा रही हैं । और यह सब संभव हो पा रहा शिक्षित, जागरूक व सामाजिक चिंतकों की वजह से । इसी क्रम में नगर पंचायत नंदप्रयाग ने अपने नगर क्षेत्र में की शानदार पहल । पंचायत द्वारा की गई इस पहली, पहल की क्या आम व क्या खास सबने जमकर तारीफ की है ।
यहां बताते चलें कि नोएडा के एनजीओ श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास एवं श्री चित्र गुप्त सभा ट्रस्ट नोएडा की मदद से नंदप्रयाग नगर में सैनिटरी नैपकिन की मशीन का शुभारम्भ नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ0 हिमानी वैष्णव ने रिबन काट कर किया । एन जी ओ द्वारा बदरीनाथ मार्ग स्थित नंदप्रयाग स्थानीय महिलाओं के अलावा यात्रा में आने वाली महिलाओं की सुविधा हेतु इस मशीन को लगाया है । संस्था का दावा है कि सार्वजनिक स्थलों पर ATM मशीन की तरह सेनेटरी नैपकिन मशीनों के लग जाने से समाज मे जागृति आएगी । महिलाएं बेधड़क से माहवारी के वक़्त में अपने लिए समाज के बीच से नैपकिन लाएगी तो उसका आत्म विश्वास बढ़ेगा साथ ही समाज से बड़ी कुप्रथा का भी अंत हो जाएगा ।
नगर पंचायत अध्यक्ष हिमानी वैष्णव ने संस्था व ट्रस्ट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पहल से उनके क्षेत्र की महिलाओं का आत्मबल बढ़ेगा व समाज से माहवारी से जुड़ी भ्रांतियों व कुप्रथा का अंत होगा ।
1 रुपये का सिक्का डालो और Sanitary Pads Napkin’s पाओ ।
मशीन का उद्घाटन करने के पश्चात नगर पंचायत अध्यक्ष हिमानी ने एक वीडियो जारी किया जिसके मार्फ़त उन्होंने महिलाओं को मशीन से पैड प्राप्त करने का तरीका समझाया है ।
उन्होंने बताया कि मशीन के ऊपरी हिस्से में बने खांचे में एक रूपए का सिक्का डालने के बाद मशीन के निचले हिस्से से स्वतः ही सेनेटरी पैड निकल आएगा । यह मशीन बिल्कुल ATM मशीन की तरह ही काम करती है । अध्यक्ष ने इस बीच सिक्का डालकर सेनेटरी पैड निकालकर वहां मौजूद महिलाओं को भी वितरित किये ।
उद्घाटन के मौके पर नंदप्रयाग महिला मंगल दल अध्यक्ष तारा रौतेला, महिला मोर्चा की अध्यक्ष अपर्णा रावत, महिला मंगल दल सिरौली अध्यक्ष महेश्वरी देवी, मंगरौली महिला मंगल दल अध्यक्ष सुशीला देवी, सोनला वार्ड मेंबर सीमा देवी, मुनियाली महिला मंगल दल अध्यक्ष कल्पेश्वर देवी, नंदप्रयाग महिला मंगल दल की उपाध्यक्ष रेखा रौतेला व नीलम ममगई नगर पंचायत नंदप्रयाग के अलावा अधिशासी अधिकारी रघुवीर राय नगर पंचायत नंदप्रयाग व समस्त कर्मचारी एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही ।
बहुत सुन्दर कार्य बहुत बधाई हो आपको