‘सपना’ 27 लाख रुपए में बिकने के बाद चर्चा में, जो अब हरियाणा छोड़ बिहार की हुई । लग्जरी गाड़ियों से भी महंगे दाम पर बिकी है हरियाणा की यह ‘सपना’। आखिर ऐसा है क्या इस ‘सपना’ भैंस में आगे पढ़ें …..  

रियाणा के नरवाना में पली बढ़ी ‘सपना’ की उम्र महज साढ़े तीन साल की है, और हाईट पूरे साढ़े 5 फीट, आकार सुडौल व रंग भैंसिया । चमक ऐसी कि कोहिनूर भी उसके सामने फीका नजर आए । इसीलिए ‘सपना’ को कुछ लोगों ने ‘ब्लैक डाईमण्ड’ नाम भी दिया है । इसी चमकदार व आकर्षक रूप, रंग व आकार के चलते ‘सपना’ को एक अलग पहचान भी मिल गई है । रवीन्द्र बताते हैं कि सपना की माँ भी ऐसी ही थी तभी तो अब यह भी चर्चा में है ।

लग्जरी गाड़ियों की कीमत को पछाड़ 27 लाख में बिकी है सपना :

चर्चित सपना के किस्से सुन बिहार से हरियाणा आए एक परिवार ने पूरे 27 लाख रुपए चुकाकर सपना को अपना बना लिया है । मुर्राह नस्ल की इस भैंस को जींद के रवीन्द्र कुमार महज 4 दिन पहले ही नरवाना के लोहचब गांव से 7 लाख में खरीदकर अपनी डेयरी दा मुर्राह फार्म में लाए थे और अब यही भैंस महज 4 दिन बाद पूरे 27 लाख में पटना के व्यापारी अमरिंदर सिंह के यहां पहुँच गई ।

हरियाणा के जींद शहर के पुरानी सब्जी मण्डी स्थित दा मुर्राह फार्म के मालिक रवीन्द्र ने बीते शनिवार के दिन इस भैंस को बिहार से आए व्यापारी को पूरे 27 लाख में बेचा है ।   साढ़े तीन साल की सपना का पहला ब्यांत अब कुछ ही दिनों के बाद बिहार के व्यापारी की डेयरी में होगा ।

सपना गई पटना :

बिहार के पटना शहर के व्यापारी अमरिंदर सिंह ने सपना को शनिवार के दिन ऊंचे दाम पर खरीदा, और फिर रविवार के दिन पूरी साज सज्जा के साथ ‘सपना’ हरियाणा से बिहार के लिए रवाना भी हो गई थी । जहां कुछ ही दिन में उसका पहला ब्यांत होगा । सपना को हरियाणा से बिहार पटना तक कोई परेशानी न हो इसके लिए भी खरीददार व्यापारी ने खास प्रबंध किए हैं ताकि सपना का यह लंबा सफर आरामदायक रहे । रास्ते में सपना भैंस को कोई परेशानी न हो इसके लिए दो खास लोगों को भी सपना की सेवा में लगाया गया था ।

यूं ही नहीं खास है सपना :

मक्का, चना, सरसों, बिनौला, सोया, दलिया, मैथी का मिक्चर कुल 8 किलो की खुराक प्रतिदिन की होती है । साढ़े तीन साल की सपना का डेढ़ से दो हफ्तों में पहला ब्यांत होगा जिसके बाद वह लगभग 20 लीटर तक दूध देगी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है । डेयरी संचालक के मुताबिक सपना की माँ का दुग्ध उत्पादन क्षमता 26 लीटर तक था । इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि सपना कम से कम 20 लीटर दूध उत्पादन कर सकती है और अधिकतम में अपनी माँ रिकार्ड भी तोड़ सकती है ।

Yi Media Report  19.02.2017 

 

By Editor

2 thoughts on “Sapna Buffalo : ‘सपना’ 27 लाख रुपए में बिकने के बाद चर्चा में, जो अब हरियाणा छोड़ बिहार की हुई । लग्जरी गाड़ियों से भी महंगे दाम पर बिकी है हरियाणा की यह ‘सपना’। आखिर ऐसा है क्या इस ‘सपना’ भैंस में आगे पढ़ें …..”
  1. Sapana kaiyon ke liye to maatr sapana hi hai. 20×365=3700×40=148000 Ek lakh athtalees hazar rupye ka saalana doodh aur keemat 27 lakh. Baat kuchh bani bnahee. ye to deewaangi hai.

Comments are closed.