Satpuli (Pokhara) Pauri सूवर ने किया हमला, महिला की मौत……!
सतपुली । पोखड़ा ब्लाक के नौगांव में घर के निकट चारापत्ती लेने गई वृद्ध महिला पर जंगली सूवर ने हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया जिसके बाद घायल महिला को ग्रामीणो की मदद से नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सक द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया ।
शुक्रवार सुबह 8:30 बजे के आसपास अपने घर के पास मवेशियो के लिए चारापत्ती लने गई कुंवारी देवी 62 पत्नी गोविन्द को बरसाती गदेरे में घात लगाकर बैठे जंगली सूवर ने एकाएक हामला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया । प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पोखड़ा पहुंचने से पहले ही महिला ने रास्ते मे दम तोड़ दिया । मौके पर पहुंचे तहसीलदार सुभाष ध्यानी द्वारा पंचनामा भर लाश पोस्टमार्टम के लिए पौड़ी से पहुंची चिकित्सको टीम को सौप दी गई। वन रेंज अधिकारी शीशपाल सिंह के साथ प्रमुख पोखड़ा सुरेंद्र रावत भी मौके पर पहुंचे । सुभाष ध्यानी तहसीलदार चैबट्टाखाल लाश के पोस्टमार्टम के बाद मुआवजे की प्रक्रिया शुरु की जाएगी ।
ग्राम प्रधान सरोजनी देवी ने प्रशासन से माँग की कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाये जिससे उन्हे फौरी राहत मिल सके । उन्होने बताया की रिहायशी इलाकों में दिन प्रतिदिन जंगली जानवरों की सक्रियता बढ़ती जा रही है जिसपर अंकुश लगाने के लिये वन विभाग को ठोस कदम उठाने चाहिये l
*डॉ0 जितेंद्र जोशी
Copyright: Youth icon Yi National Media, 12.08.2016
यदि आपके पास भी है कोई खास खबर तो, हम तक भिजवाएं । मेल आई. डी. है – shashibhushan.maithani@gmail.com मोबाइल नंबर – 7060214681 , 9756838527 और आप हमें यूथ आइकॉन के फेसबुक पेज पर भी फॉलो का सकते हैं । हमारा फेसबुक पेज लिंक है – https://www.facebook.com/YOUTH-ICON-Yi-National-Award-167038483378621/
यूथ आइकॉन : हम न किसी से आगे हैं, और न ही किसी से पीछे ।
जितेन्द्र जोशी जी अब तो ऐसा लगता है कि व्यक्ति घर और जंगल(बाहर) कहीं भी सुरक्षित नहीं है।