अब उत्तराखण्ड के हर घर में होगा उजाला । मुख्यमंत्री ने शुभारंभ किया सौभाग्य योजना का !
प्रदेश में अब किसी का घर बिन बिजली सुना नही रहेगा, क्योंकि प्रदेश में आज से विधिवत सौभाग्य योजना का शुभारंभ हो गया। केन्द्रीय ऊर्जा राज्य मंत्रि आर.के.सिंह की उपस्थिति में मुख्यमंत्री नें प्रदेश में इस योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के तहत जहां प्रदेश भर में हर घर को विद्दुयत कनैक्शन दिया जाएगा…..वही इस लक्ष्य को साल भर के भीतर पूरा करनें का भी प्रण लिया गया है क्या है सैभाग्य योजना और कैसे मिलेगा हर घर को कनैक्शन पढ़ें आगे विस्तार से ।
देहरादून, प्रदेश में आज हर जिले समेत राजधानी दून नें सैभाग्य योजना का शुभारंभ किया गया है……जिलो में जहां प्रभारी मंत्रियो नें इसका शुभारंभ किया वही राजधानी दून में इसके शुभारंभ के मौके पर खुद केन्द्रीय मंत्रि मौजूद रहे। इस मौके पर जानकारी देते हुए केन्द्रीय मंत्रि नें बताया कि केन्द्र में जहां एनडीए की सरकार बननें कें वक्त कुल 18 हजार 452 गांवो में बिजली नहीं थी वही इस लक्ष्य को सरकार 1 मई 2018 तक पूरा करनें जा रही है जिसमे उत्तराखंड के बचे 26 गांव भी शमलित होंगे….उन्होनें जानकारी देते हुए बताया कि मौजूदा स्थिति में देश में कुल 861 गांव बचे है जहां तक बिजली नहीं पहुची है…..वही केन्द्र की सौभाग्य योजना के बारे में जानकारी देते हुए आर.के,सिंह ने बताया कि सरकार जहां हर गांव में बिजली पहुचानें के लक्ष्य को पूरा करनें जा रही है वही अब हर घर को बिजली का कनैक्सन मिले इसके लिए सैभाग्य योजना का शुभारंभ किया गया है ।
जिसके तहत हर गरीब परिवार को मुफ्त में बिजली कनैक्शन दिया जाएगा वही गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रहे परिवारो को सस्ती दरो पर किस्तो में बिजली का नया कनैक्सन देने का काम सरकार करेगी……आर.के.सिंह नें भाजपा शासित प्रदेशो के मुख्यमंत्रियो की तारीफ करते हुए कहा है कि जिस तरह वो काम कर रहे है उसे देखते हुए जहां हर घर बिजली पहुचानें का लक्ष्य 1 मई 2019 से पहले ही केन्द्र सरकार हासिल कर लेगी….वही उन्होनें बताया कि प्रदेश में लंबित जल रही जल विद्दुय परियोजनाो को लेकर केन्द्र गंभीर है और जल्दी ही उनका समाधान भी निकाया जाएगा।
वही मुख्यमंत्री नें भी इस मौके पर जानकारी देते हुए बताया है कि ये योजना नाम के अनुरूप हर गरीब के घर में बिलजी को पहुचानें का काम करेगी……वही विकास के मापदंड को ऊर्जा से जोड़ते हुए मुख्यमंत्री नें कहा कि गरीब किसी विकास से वंचित नहीं रहना चाहिए.
Appreciated