संस्कृत दिवस के अवसर पर विद्यालय में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताएं ।
* उत्तराखंड में द्वितीय राज्य भाषा के रूप में प्रतिष्ठित है संस्कृत ।
* राजकीय बालिका मॉडल इण्टर कालेज में हुआ आयोजन ।
देहरादून, Yi नेशनल मीडिया ।
उत्तराखण्ड में द्वितीय राज्यभाषा के रूप में प्रतिष्ठित देववाणी संस्कृत के उत्थान हेतु श्रावण पूर्णिमा संस्कृत दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी उपलक्ष में पूर्व के भांति इस वर्ष भी राजकीय बालिका माॅडल इण्टर कालेज, कौलागढ., देहरादून में 23 अगस्त से 29 अगस्त तक संस्कृत सप्ताह के रूप में धूम धाम से मनाया गया ।
संस्कृत सप्ताह के अन्तर्गत विद्यालय में संस्कृत समूहगान, नृत्य, सुलेख आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।
आयोजन के अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजु वर्मा, शिक्षिका रंजना गुंसाई, शिवानी पेटवाल, प्रवीणा खत्री, कमलेश रवि एवं रजनी रावत उपस्थित रहे।