Superb initiative of Airport Authority of India : शानदार पहल , अब उत्तराखंडी संस्कृति के दर्शन होंगे एयर पोर्ट की बिल्डिंग पर । पर्यटकों को मिलेगी यहां हिमालय के चारधामों की झलक । विश्वस्तरीय होगी बिल्डिंग जौलीग्रांट एयरपोर्ट की ।
बदरीनाथ केदारनाथ गंगोत्री यमुनोत्री के दर्शन होंगे देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर । साथ ही इस एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को देखते हुए भी सुसज्जित किया जाएगा । एयरपोर्ट पर हिमालय की संस्कृति और परम्पराओं से रूबरू होंगे देशी विदेशी पर्यटक । हरिद्वार कुम्भ की झलक होगी एयरपोर्ट की बिल्डिंग पर । एयरपोर्ट को आकर्षक लुक देने में लिए कवायद हो गई है शुरू । आगे विस्तार से बता रहीं है पूजा ….
DEHRADUN . YOUTH ICON media . जॉली ग्रांट एयरपोर्ट की 3500 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली नई टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार होगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से नए बिल्डिंग के डिजाइन पर मंथन शुरू हो गया है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया शासन के अवसर विमान कंपनियों की बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है। पूरे उत्तराखंड की लोक संस्कृति चार धाम और हिमालय की पहचान को बड़ा करने वाली जॉली ग्रांट एयरपोर्ट की बिल्डिंग नजर आएगी साथ ही विश्व प्रसिद्ध तीर्थ नगरी हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ की झलक भी एयरपोर्ट की बिल्डिंग में नजर आएगी।
जॉली ग्रांट एयरपोर्ट के भवन का लुक अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा :
जिसमें यात्रियों की सभी सुविधाओं के साथ विमान कंपनियों की जरूरतों का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा 30200 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनेगा नया टर्मिनल।मुख्य टर्मिनल बिल्डिंग 4200 वर्ग मीटर की है नए टर्मिनल को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा।
शॉपिंग स्पेस भी बढ़ाया जाएगा।
4 एयरोब्रिज 500-1000 कार के लिए मल्टी लेवल कार पार्किंग भी हो सकेगी।
कार्गो टर्मिनल भी तैयार किया जाएगा।
बोइंग विमानों की लैंडिंग के लिए 332 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी ताकि चार गोइंग विमानों की पार्किंग हो सके।
अथॉरिटी की आवासीय कॉलोनी और सी आई एस एफ की कॉलोनी के लिए भी भूमि की आवश्यकता होगी।
आपको बता दे कि इसके लिए 326 एकड़ जमीन दी जानी है। जिसे राज्य सरकार जल्द पूरा करने का वादा कर चुकी है।