त्रिवेन्द्र रावत, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड । C M trivendra Rawat Uttarakhand । कृष्ण कांत पॉल, राज्यपाल उत्तराखंड । K. K. Paul . उत्तराखंड के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई के निधन पर शोक व्यक्त कर इसे राष्ट्र की क्षति बताया । * शोक में 17 अगस्त को उत्तराखंड में सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में अवकाश घोषित । झुके रहेंगे ध्वज । * बाजपेई जी के योगदान को उत्तराखंड कभी नहीं भूलेगा - मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र । देहरादून, 16 अगस्त 2018, यूथ आइकॉन ।त्रिवेन्द्र रावत, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड । C M trivendra Rawat Uttarakhand । कृष्ण कांत पॉल, राज्यपाल उत्तराखंड । K. K. Paul . उत्तराखंड के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई के निधन पर शोक व्यक्त कर इसे राष्ट्र की क्षति बताया । * शोक में 17 अगस्त को उत्तराखंड में सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में अवकाश घोषित । झुके रहेंगे ध्वज । * बाजपेई जी के योगदान को उत्तराखंड कभी नहीं भूलेगा - मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र । देहरादून, 16 अगस्त 2018, यूथ आइकॉन ।
Youth icon yi media logo . Youth icon media . Shashi bhushan maithani paras
“सकारात्मक एवं रचनात्मक पत्रकारिता हमारा उद्देश्य।”

CM करेंगे DM से बात । 5 सितंबर को सचिवालय से जुड़े रहेंगे सभी जिलों के जिलाधिकारी । मुख्यमंत्री करेंगे आपदा राहत कार्यों की समीक्षा ।

 

त्रिवेन्द्र रावत, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड । C M trivendra Rawat Uttarakhand । कृष्ण कांत पॉल, राज्यपाल उत्तराखंड । K. K. Paul . उत्तराखंड के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई के निधन पर शोक व्यक्त कर इसे राष्ट्र की क्षति बताया । * शोक में 17 अगस्त को उत्तराखंड में सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में अवकाश घोषित । झुके रहेंगे ध्वज । * बाजपेई जी के योगदान को उत्तराखंड कभी नहीं भूलेगा - मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र । देहरादून, 16 अगस्त 2018, यूथ आइकॉन ।
त्रिवेन्द्र रावत, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड ।

देहरादून 04 सितम्बर, 2018, सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा मीडिया को जारी किए गए विज्ञप्ति के मार्फ़त जानकारी दी गई है कि 5 सितंबर को सूबे के मुखिया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आपदा राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे ।
विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत बुधवार को शाम 05 बजे सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय सभागार में प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में आपदा से हुई क्षति एवं आपदा राहत हेतु चलाये जा रहे कार्यों की व्यापक समीक्षा करेंगे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दरमियान समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के साथ समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह, सिंचाई, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, सचिव आपदा प्रबन्धन, चिकित्सा, ऊर्जा, कृषि, परिवहन, पेयजल, पर्यटन, तथा निदेशक मौसम विज्ञान केन्द्र भी प्रतिभाग करेंगे। यह जानकारी मुख्यमंत्री के मुख्य निजी सचिव सुरेश चन्द्र जोशी के हवाले से जारी की गई है।

 

By Editor

2 thoughts on “CM करेंगे DM से बात । 5 सितंबर को सचिवालय से जुड़े रहेंगे सभी जिलों के जिलाधिकारी । मुख्यमंत्री करेंगे आपदा राहत कार्यों की समीक्षा ।”
  1. जिला योजना 2016 2017 के पैसे तो दिलाओ पहले काम किये हुए 2 साल हो गए आपकी सरकार पैसे नही दे रही comison ही देते रहे क्या

Comments are closed.