उत्तराखंड की तनिशा मॉडलिंग, फैशन और डिजाइनिंग के क्षेत्र में बढ़ रही है तेजी से आगे ।
*तनिशा को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से भी मिल चुकी है सराहना ।
तनिशा मॉडलिंग के साथ -साथ डिजाइनिंग के क्षेत्र में भी खूब नाम कमा रही है । खासकर खादी को बढ़ावा व प्रोत्साहन देने के लिए तनिशा विशेष काम कर रही है । यही वजह रही तनिशा को भारत सरकार की ओर से गणतंत्र दिवस के मौके पर खादी के प्रदर्शन के लिए चुना गया था । तनिशा दिल्ली तिहाड़ जेल में कैदियों का मनोबल बढ़ाने का काम भी कर रही है । वह कैदियों द्वारा तैयार किए गए कपड़ों पहन कर रैंप पर भी चल चुकी है । यही वजह रही कि फिर तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तनिशा को मिलने का मौका भी मिल गया । राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी उसकी सराहना कर चुके हैं ।
फैशन की दुनियां में तनिशा कुछ लीक से हटकर करना चाहती हैं । खासकर उत्तराखंड के परिधानों पर कार्य कर उन्हें फैशन की दुनियां में शामिल करना अब तनिशा का अगला लक्ष्य है । और यूथ आइकॉन भी हमेशा लीक से हटकर कार्य करने वालों को सम्मानित करता आया है , इसी क्रम में वर्ष 2018 यूथ आइकॉन अवार्ड से तनिशा को सम्मानित किया जाएगा ।
हल्द्वानी में जन्मी 19 साल की तनिशा मानसेरा को शुरू से फैशन की दुनियां में जाने का सपना था,12 वी की पढ़ाई के दौरान ही वो हल्द्वानी में अमर उजाला के उत्तराखण्ड फैशन टैलेंट शो के मिस कॉंफिडेंट चुनी गयी । उसके बाद तनिशा ने जब दिल्ली के पर्ल फैशन एकेडमी में फैशन डिजाइनिग में दाखिला लिया उसके बाद से उन्हें कॉलेज से मॉडलिंग के भी अवसर मिलने लगे ।
कई प्रख्यात फैशन डिजाइनर्स के साथ रैंप शो के साथ साथ, उन्हें सबसे बड़ा अवसर 2016 में रिपब्लिक डे परेड में खादी इंडिया की झांकी के लिए मॉडलिंग करने का मिला ।
प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति जैसी सम्मानित हस्तियों से मुलाकात के बाद तनिशा मानसेरा का जोश और उत्साह और भी बढ़ गया । रैंप शो पर तिहाड़ जेल के कैदियों द्वारा तैयार कपड़ो का प्रदर्शन हो या फिर नीफ्ट मुंबई,कानपुर आई आई टी हो या फिर का दिल्ली का एमेजॉन फैशन वीक का रैंप शो हो, हर तरफ तानिशां ने अपने शालीन अंदाज़ में शानदार प्रदर्शन करके उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया और अपने आप को उभरती हुई मॉडल के रूप में स्थापित किया,पिछले कुछ महीनों में तनिशा ने प्रख्यात फैशन डिजाइनर अंजुल भंडारी,अश्मीन मुंजाल,रोनिका ढींगरा,रौनक अरोरा के बड़े फैशन हाउस में अपने जलवे बिखेरे है। तनिशा मानसेरा की रचनात्मकता को देखते हुए उनका नाम इस बार यूथ आइकॉन अवार्ड के लिए चयन हुआ है । 11 नवम्बर को देहरादून में आयोजित होगा सम्मान समारोह ।