Top News : चक्रव्यू में कांग्रेस अध्यक्ष, छलक उठा दर्द …!
Youth icon Yi Media 17 July , खबरों की खबर में शुरुआत करते हैं समाचार प्लस के खास कार्यक्रम चक्रव्यूह से, जिसमें उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय अपने दर्द को छुपा न सके । पत्रकार पंकज पँवार के प्रश्नों का जवाब देते वक़्त किशोर ने कहा कि मेरा राज्यसभा जाने का मन था, और ऐसी सभी की राजनीतिक महत्वकांक्षाएं होती भी हैं, कांग्रेस के कार्यकर्ता भी यही चाहते थे कि मुझे राज्यसभा भेजा जाना चाहिए लेकिन ऐसा हो न सका जिसके बाद जनता के बीच ऐसा संदेश गया कि हम एक विशेष क्षेत्र को ही खास तबज्जो दे रहे हैं । टीवी शो में कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि विधायकों ने कांग्रेस छोड़ी और भाजपा को ज्वाईन कर लिया इसमें भी मेरी ही ग़लती है जो मैं उन्हें समझा या रोक नहीं सका । पंकज पँवार के साथ हुई किशोर उपाध्याय की इस बातचीत के बाद सूबे में सियासी गलियों में फिर से खुसर-फुसर होने लगी है ।
अब बात करते हैं दैनिक जागरण i Next के प्रथम पृष्ठ पर प्रकाशित खबर की जिसमें- सावधान ! कभी भी छा सकता है अंधेरा , शीर्षक के साथ राज्य में हो रही बारिश के कारण आने वाली परेशानी से अवगत कराते हुए बताया गया है कि राज्य की 11 परियोजनाओं में से 9 में बिजली उत्पादन पूरी तरह से ठप्प पड़ गया है । जानकारी दी गई है कि शनिवार दोपहर बाद तो बिजली उत्पादन घटकर 20 से 25 मेगावाट प्रति घंटा तक आ गया है । जबकि राज्य में 1500 मेगावाट प्रति घंटा की मांग है । इस समस्या से निबटने के लिए केंद्रीय पूल से करीब 850 मेगावाट बिजली प्रति घंटा मिल रही है । शुक्रवार को 354 मेगावाट बिजली खरीदी गई थी । इस खबर के अलावा समाचार पत्र के पेज नंबर दो पर बारिश से बेहाल देहरादून की खबर को भी विस्तार से प्रकाशित किया गया है, साथ ही देश और दुनियाँ की खबरों को अन्य पृष्ठों मे समेटा गया है ।
अमर उजाला के मुख्य पृष्ठ पर टॉप में प्रधानमंत्री मोदी व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत की फोटो को प्रमुखता के साथ छापा गया है । फोटो के साथ 5 कॉलम की बड़ी रिपोर्ट है जबकि शेष भाग 16 पर है । मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रधानमंत्री के सामने 400 गांवों के विस्थाप्न में केंद्र से अलग से बजट की मांग की है । व इस बात से भी प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि अब आपदा से उत्तराखंड राज्य अकेले नहीं निबट सकता है व केंद्र से सहयोग भी मांगा है ।
अमर उजाला के बॉटम में अनिल चंदोला की खास रिपोर्ट प्रकाशित है जिसमे यह बताया गया है कि अब देहरादून में भवन निर्माण में एनओसी की दिक्कतें खत्म हो जाएंगी । प्राधिकरण अब स्वयं ही सभी से समन्वय स्थापित कर 48 घंटे में रिपोर्ट प्राप्त करेगा । निसंदेह इस भीड़ के बीच दौड़ती भागती जिंदगी में देहरादून वासियों को अनिल चंदोला कि यह रिपोर्ट सूकून प्रदान करेगी । इसी पत्र के दूसरे पृष्ठ में एक बेमिसाल ईमानदारी की खबर प्रकाशित है खबर में ईमानदार महेंद्र कोहली को सम्मान देते एसएसपी सदानंद दाते की फोटो छपी है । बताया गया है कि इस युवक को एक बैग मिला जिसमे पौने दो लाख रुपए थे जिसे उसने लौटाया है । रिपोर्ट में महेंद्र को बेमिसाल ईमानदार बताया गया है । महेंद्र को यूथ आइकॉन की ओर से भी सलाम ।
हिंदुस्तान समाचार पत्र ने अंतराष्ट्रीय खबर को प्रथम पृष्ठ पर प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया है । टॉप मे भारी भरकम तोप के सामने खड़े अर्धनग्न नागरिक की फोटो के साथ तुर्की मे जनता द्वारा तख़्ता पलट को रोकने की खबर को विस्तार दिया गया है ।
जबकि मुक्केबाज बिजेन्द्र द्वारा मुक्केबाज़ी मे नया मुकाम छू लेने की खबर को भी शीर्ष मे स्थान मिला है । इसे भारतियों के लिए गौरव का क्षण बताया गया है । दरअसल बिजेन्द्र पहले भारतीय हैं जिन्होने इस सफलता को हासिल किया है । हिंदुस्तान समाचार पत्र ने बिजेन्द्र को एशिया का बादशाह बता कर उन्हे सम्मान दिया है । जबकि पृष्ठ संख्या 6 पर उत्तराखंड में हरेला पर्व को रंगीन फोटो के साथ धूमधाम से मनाया गया संबन्धित रिपोर्ट को भी विस्तार से दिया गया है ।
Youth icon Yi National Creative Media Report , 17.07.2016
मुख्य खबरों को एक साथ संकलित कर हम तक पहुचाने के लिए मैठाणी साहब आपका धन्यवाद
बहुत ही अच्छा व् सार्थक लगा आसानी से सब बहुत जल्दी सभी खबरे मिलगई