पुलिसकर्मियों के संग 2019 की शुरुआत । कड़ाके की ठंड में अपने परिवारों से दूर पुलिस के जवानों के साथ मनाई खुशी : रंगोली आंदोलन रक रचनात्मक मुहिम ।
नए साल का स्वागत पुलिस कर्मियों के साथ केक काटकर किया गया । रंगोली आंदोलन एक रचनात्मक सामाजिक मुहिम के तहत देर रात हमने नया साल उन पुलिस कर्मियों के साथ मनाया जो आपकी हमारी सुरक्षा के लिए कड़ाके की ठंड में अपने परिवारों , अपने दोस्तों से दूर शहर के भिन्न – भिन्न क्षेत्रों में मुस्तैद खड़े थे ।
वर्ष 2019 की शुरुआत पुलिस की सेवा से । ये वही जवान है जो आपकी हमारी सुरक्षा व खुशियों की गारण्टी देते हैं । होली, दिवाली हो या दशहरा इनके लिए त्यौहार अपने परिवार में बच्चों के संग मनाना तो एक सपना बनकर रह जाता है , यह जनता की सेवा व कानून की रक्षा के लिए सर्दी ,गर्मी हो या बारिश हर मौसम में मुस्तैद रहते हैं तय समय से ज्यादा काम करते हैं ।
तो क्यों न हम आप भी एक ऐसा संकल्प लें कि खुशियों का मौका चाहे कोई भी क्यों न हो उसमें हम पुलिस के इन कर्मचारियों को साथ रखना कभी नहीं भूलेंगे उनका सम्मान करेंगे और हौसला बढ़ाएंगे , समाज में रचनात्मकता लाएंगे । इसी उद्देश्य के साथ नया संकल्प 2019 में ।
🎉”हम आप साथ-साथ” 🎉
● ऐसे हुआ स्वागत 🎆🎉
सबसे पहले रात 12 बजे घंटाघर पर SP सिटी प्रदीप राय जी की मौजूदगी में दर्जनों पुलिसकर्मियों के संग केक काटा गया । रंग विरंगे गुब्बारे उड़ाए गए । और फिर पुलिस कर्मियों के साथ साथ घंटाघर पर मौजूद लोगों को गर्मा-गरम चाय बांटी गई । घंटाघर के बाद विभिन्न चौराहों पर ड्यूटी में पुलिस के जवानों व अंत में आराघर पुलिस चौकी में पहुंचकर पुलिसकर्मियों को चाय के साथ नए वर्ष की बधाई दी गई ।
इस दौरान सुप्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ0 महेश कुड़ियाल अध्यक्ष यूथ आइकॉन नेशनल अवार्ड , हमारे विशेष सहयोगी राज कौशिक , सौरभ सैनी, नीतिन सैनी आदि का खास सहयोग रहा । DG अशोक कुमार जी का भी इस सामाजिक मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए विशेष धन्यबाद ।
शशि भूषण मैठाणी पारस
संस्थापक
रंगोली आंदोलन
📲 9756838527