केदारनाथ यात्रा , सितम्बर से यात्रियों की संख्या में होगी भारी बढ़ोतरी । श्रद्धालुओं को न हो कोई परेशानी , मुख्य सचिव व पर्यटन सचिव पहुंचे केदारधाम । दिए अधिकारियों को निर्देश । dilip jawalkar ias . Utpal kumar singh ias . Mangesh ghildiyal ias. Kedarnathकेदारनाथ यात्रा , सितम्बर से यात्रियों की संख्या में होगी भारी बढ़ोतरी । श्रद्धालुओं को न हो कोई परेशानी , मुख्य सचिव व पर्यटन सचिव पहुंचे केदारधाम । दिए अधिकारियों को निर्देश । dilip jawalkar ias . Utpal kumar singh ias . Mangesh ghildiyal ias. Kedarnath
Youth icon yi media logo . Youth icon media . Shashi bhushan maithani paras
रचनात्मक एवं सकारात्मक पत्रकारिता हमारा उद्देश्य ! 

केदारनाथ यात्रा , सितम्बर से यात्रियों की संख्या में होगी भारी बढ़ोतरी । श्रद्धालुओं को न हो कोई परेशानी , मुख्य सचिव व पर्यटन सचिव पहुंचे केदारधाम । दिए अधिकारियों को निर्देश ।

केदारनाथ यात्रा , सितम्बर से यात्रियों की संख्या में होगी भारी बढ़ोतरी । श्रद्धालुओं को न हो कोई परेशानी , मुख्य सचिव व पर्यटन सचिव पहुंचे केदारधाम । दिए अधिकारियों को निर्देश । dilip jawalkar ias . Utpal kumar singh ias . Mangesh ghildiyal ias. Kedarnath

देहरादून, अब बरसात का मौसम अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है । लगातार आसमान से छूट रही पानी की धार में भी अब कमी आ गयी । अब उत्तराखंड सरकार ने एक बार फिर दूसरे चरण की यात्रा तैयारियों के लिए कमर कस ली है । मध्य सितम्बर के बाद हर वर्ष बदरीनाथ केदारनाथ गंगोत्री और यमुनोत्री सहित हेमकुंड आने वाले यात्रियों की संख्या में एक बार फिर से इजाफा होने लगता है । और अब एक बार से राज्य सरकार भी यात्रियों की सेवा के लिए तत्पर दिखाई दे रही है ।

केदारनाथ यात्रा , सितम्बर से यात्रियों की संख्या में होगी भारी बढ़ोतरी । श्रद्धालुओं को न हो कोई परेशानी , मुख्य सचिव व पर्यटन सचिव पहुंचे केदारधाम । दिए अधिकारियों को निर्देश । dilip jawalkar ias . Utpal kumar singh ias . Mangesh ghildiyal ias. Kedarnath

इसी क्रम में बीते शनिवार को प्रदेश के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह और पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने केदारनाथ धाम पहुंचकर वहां हो रहे निर्माणाधीन कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया । इस दरमियान जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल सहित अन्य अधिकारी भी साथ साथ थे ।
सबसे पहले मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने केदारनाथ धाम में निर्माणाधीन रेप्लिका, रास्ते, पुलों, उद्वव कुण्ड, भैरव मन्दिर रास्ते व आदि कार्यो का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य कर रही संस्थाओं को तय समय सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आगामी माह से यात्रियों की संख्या मे तेजी आएगी। इसलिए अभी से तैयारी कर लें, जिससे कि यात्रियों को बेहतर सुविधायें मुहैया कराई जा सके। यात्रियों को अधिक सुविधायें देने से यात्रा बढ़ेगी व उत्तराखण्ड की अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूती मिलेगी।

केदारनाथ यात्रा , सितम्बर से यात्रियों की संख्या में होगी भारी बढ़ोतरी । श्रद्धालुओं को न हो कोई परेशानी , मुख्य सचिव व पर्यटन सचिव पहुंचे केदारधाम । दिए अधिकारियों को निर्देश । dilip jawalkar ias . Utpal kumar singh ias . Mangesh ghildiyal ias. Kedarnath

इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार ने लोनिवि के अधीक्षण अभियंता को वीआईपी हैलीपेड से मन्दिर के रास्ते तक स्थानीय पत्थर बिछाने, मन्दिर के बगल में निर्मित की जा रही रेप्लिका के मुख्य द्वार पर पारदर्शी शीट लगाने के निर्देश दिए, जिससे लोग आसानी से रेप्लिका को देख सके। इसके साथ ही उद्वव कुण्ड, शंकराचार्य समाधि व भैरव मन्दिर रास्ते के कार्य को शुरू कर जल्द से जल्द पूरा करने व निम व सिंचाई विभाग को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य न करने पर सम्बन्धित निर्माणदायी संस्था के विरूद्व कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को मुख्य सचिव के निर्देशानुसार कार्य करने के निर्देश दिए। कहा कि मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों का विभाग कडाई से अनुपालन करेंगे। किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित विभागीय अधिकारी के विरूद्व कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

 

By Editor