Logo Youth icon Yi National Media HindiVeeru Gwal Youth Icon ‘Meri Awaz – Meri pehachan :   ‘मेरी आवाज – मेरी पहचान’ यूथ आइकॉन  टेलेण्ट सर्च ऑडिशन में पहुंचा  उत्तराखंड पुलिस का जवान वीरू ग्वाल । 

आपकी राय क्या है ?  उत्तराखंड पुलिस के जवान  वीरू ग्वाल को क्या आप देखना चाहते हैं लाईव स्टेज पर यदि हाँ तो सबसे नीचे कॉमेंट बॉक्स में जाकर हाँ या ना के अलावा कुछ टिप्स भी देना चाहते हैं तो तुरंत लिखेँ और अपना मेसेज सबमिट कर दें ।  या  फिर नीचे दिये गए वीडियो फ्रेम के नीचे   दिए गए 👍के निशान को क्लिक कर अपना वोट  दें …..   आपका एक एक वोट ही इन प्रतिभावों दिला सकता हैं सम्मान या एक नई पहचान । 

वीरू ग्वाल के लिए वोटिंग या टिप्स दिए जा सकते हैं 23 मई 2017 से 6 जुलाई 2017 तक । 

 

अगर आपको वीरू ग्वाल की आवाज अच्छी लगी तो नीचे दिए गए 👍के निशान को क्लिक कर अपना वोट वीरू को दें …..
[dot_recommends]
यूथ आइकॉन के रचनात्मक कार्यों की शृंखला में अब एक और कड़ी “मेरी आवाज़ – मेरी पहचान” नाम से जुड़ गई है । जिसके अंतर्गत गायिकी के क्षेत्र में जो लोग अपनी पहचान बनाना चाहते हैं अब उन्हें दे रहा है यूथ आइकॉन एक और मंच । इससे पूर्व आप सभी को मालूम ही है कि यूथ आइकॉन नियमित तौर पर देशभर के उन चुनिन्दा लोगों को एक मंच पर लाकर सम्मानित करता आया है जिन लोगों ने अपने कार्यों से समाज में बे-मिशाल उदाहरण प्रस्तुत किए है । और अब इसी कड़ी में यूथ आइकॉन एक और मंच नवोदित प्रतिभाओं के लिए उपलब्ध कराया गया है “मेरी आवाज़-मेरी पहचान” नाम से । जिसमें किसी भी प्रकार का शुल्क प्रतियोगियों से नहीं लिया जा रहा है । 
यह हमारे लिए उत्साहित करने वाली बात रही कि बहुत सूक्ष्म सूचना के बाद भी लखनऊ, गाज़ियाबाद, मेरठ, दिल्ली, देहारादून, हल्द्वानी, नैनीताल, चमोली, जोशीमठ, टिहरी, कोटद्वार, ऋषिकेश, उत्तरकाशी  के अलावा हिमांचल, गुजरात और हरियाणा आदि प्रदेशों से भी युवाओं ने इस प्रतियोगिता  हेतु लिए गए ऑडिशन में प्रतिभाग किया । 
इसी क्रम में कुल 73 प्रतभागियों ने ऑडिशन दिया जिनमें से 31 का चयन गीत संगीत के क्षेत्र में चर्चित चेहरे सोनिया आनंद जी सुप्रसिद्ध गायिका, पंकज सती  व कपिल चौहान युवा गायक जो कि ऑडिशन राउंड में हमारे जजेज़ की भूमिका रहे हैं  उनके द्वारा  चयन किया गया है ।  और अब पहली प्रक्रिया के बाद  सभी 31 प्रतियोगियों  के लिए खुशखबरी है कि  सभी के ऑडिशन के अलग-अलग वीडियो / गाने ऑन लाइन वोटिंग के लिए तैयार कर लिए  गए हैं । जो हमारे यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड कर लिए गए हैं । अब प्रत्येक प्रतियोगी को 45 दिनों तक का वक़्त मिलेगा । 
इस बीच वह विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यमों  पर अपना वीडियो लिंक शेयर कर लोगों से अपने लिए वोट अपील कर सकते हैं । फिर ऑनलाईन दर्शकों के द्वारा दिए गए  वोट , लाइक, कमेण्ट के आधार पर ही 31 में से सिर्फ 10 प्रतियोगियों को ही टॉप टेन में जगह मिलेगी । मतलब जिन्हें सबसे ज्यादा वोट  मिलेंगे वो होंगे टॉप 10 में जिन्हें मिलेगा लाईव स्टेज शो करने का मौका  साथ ही संगीत गुरुओं के साथ 2 दिन की वर्कशॉप में टिप्स लेने का मौका भी  । 
हां एकबात और कि अगर कोई प्रतियोगी बहुत अच्छी आवाज होने के कारण कम वोट पाकर पीछे रह जाता है और अन्य कोई प्रतियोगी पब्लिक वोट से आगे निकल जाता है तो ऐसी स्थिति में हमारे जजेज़ दोनों के बीच कॉम्पिटेशन करवाएंगे फिर तुलनात्मक रूप से जिसकी आवाज अच्छी होगी उसे ही टॉप 10 में जगह मिलेगी । अंतिम निर्णय जजेज़ / कमेटी का ही होगा   । 

Shashi Bhushan Maithani Paras
9756838527,
7060214681,
9412029205  ।

नोट :

मेरी आवाज कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जा रहा है । चयनित उत्कृष्ट आवाज को मिलेगा यूथ आइकॉन अवार्ड । प्रतियोगी भारत के किसी भी प्रांत से हो सकता है । भाषा प्रादेशिक / क्षेत्रीय के अलावा हिन्दी अनिवार्य भी होगी ।Logo Youth icon Yi National Media Hindi

By Editor

279 thoughts on “Veeru Gwal Youth Icon ‘Meri Awaz – Meri pehachan : ‘मेरी आवाज – मेरी पहचान’ यूथ आइकॉन टेलेण्ट सर्च ऑडिशन में पहुंचा उत्तराखंड पुलिस का जवान वीरू ग्वाल ।”
  1. Yes .
    Biru Gwal Brother.
    #Your_simplicity_and_your_voice_is_too_unique_than_other… #Really_you_are_the_best_singer. #Your_all_songs_touch_my_heart ❤
    Best of luck for your bright future. 👍

  2. 🤗 yehhhhhhhhhh……
    Jeeja ji
    Wish u all the best
    🙏I pray 2 God ur selection
    The next round……………….🙂
    🏃
    👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍

    👂………😄😅😆😊

  3. उत्तराखंड पुलिस का नाम गायन के नए रं रूप से भर दे

  4. “Yes”
    Hamara pyar aur uper waale ka aasirwaad aapke saath Hai
    “All the”
    “Very”
    “Best”

    1. बीरू भाई आप उत्तराखण्ड पुलिस की आवाज़ हो आप युवा प्रेरणा के स्रोत हो मेरा वोट और समर्थन आपको है।
      सभी भाई बहनों से निवेदन है कि बीरू भाई को सपोर्ट करें।

  5. बहुत सुंदर, शुभकामनाएं।

  6. Yes (हां) वीरू ग्वाल ।

    अपने प्रयासों में उत्कृष्टता प्राप्त करें और रं समाज का नाम रोशन करें यही हमारी हार्दिक शुभकामनाएं हें

  7. बिलकुल जी ये प्रतिभा दुनिया तक पहुंचनी चाहिए

  8. Yes

    वीरू आपको बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं!

  9. बहुत अच्छा ।शुभकामनाऐ बीरू

  10. Soooooo. Melodious voice…….
    Rung Kishor ………Apna Biru Bhai….
    All the best & Best of lick..

    1. Great voice …….. soooooo melodious …
      All the best and best of luck

  11. Yes,
    Your voice have its own charm which no one can own. . You are such an original and a fantastic singer.

  12. Bahut hi accha voice hai aur aap Bahut age tak jaoge ye hamari dua hai aapse
    Thanks

  13. It is our great pleasure to congratulate you all for efforts n our best wishes for enlightening the masses particularly our youth of uttarakhand.

Comments are closed.