
VIP Area : जहां हर सुबह सुलग आग …!

Youth icon Yi Report

देहरादून का वीआईपी ईलाक है डालनवाला । और इस ईलाके में लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है सुबह की आग । जी हाँ देहरादून के वीआईपी ईलाके में हर दिन लग रही है आग । जो कभी सुबह तो कभी शाम के समय पर सुलग रही है । खास बात यह भी है कि यह आग एक जगह नहीं बल्कि डालनवाला के तमाम जगहों पर लग रही है । जिनमें बलबीर रोड , लक्ष्मी रोड, कर्ज़न रोड, मोहनी रोड, सर्कुलर रोड आदि खास हैं ।
और अब आपको बताते चलें कि यह आग जिम्मेदार विभाग निगम के ही सफाई कर्मियों द्वारा हर रोज लगाई जा रही है । जिससे ईलाके में लोगों का जीना दूभर हो गया है । जबकि राजधानी में प्रदूषण के लिए जिम्मेदार कूड़ा जलाने की घटनाओं में सख्ती के बाजवूद कमी आने के बजाय यह बढ़ती ही जा रही है । एक ओर नगर निगम द्वारा आम लोगों को भी यह चेतावनी जारी है कि वह अपने घर की चारदीवारी में भी कूड़ा नहीं जला सकते हैं। और अगर किसी के घर से जलते कूड़े का धुआँ उठता हुआ दिखाई देगा तो उस पर भी सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही होगी ।

अब मजेदार बात तो यह देखिए जो विभाग आम लोगों को चेतावनी जारी कर रहा है

उसी के जिम्मेदार लोग खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं । अगर यकीन न हो तो चले आइए देहरादून के डालनवाला क्षेत्र में जहां हर रोज एक जगह पर नहीं बल्कि दर्जनों जगह पर नगर निगम के सफाई कर्मियों द्वारा कूड़ा सरे राह लोगों के घरों के गेट के आगे जलाया जा रहा है ।
देहरादून में कूड़ा जलाने पर भारी से भारी जुर्माना भी तय किया हुआ है । इस संबंध में बीते वर्ष भी निगम द्वारा तमाम मीडिया
माध्यमों से चेतावनी भी जारी हुई है । जिसमें कहा गया है कि कूड़ा जलाने से पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है । इतना ही नहीं नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल NGT ने भी कूड़ा जलाने वालों पर सख्ती बरतने के आदेश दिए हुए हैं ।
नियमानुसार कूड़ा, कचरा जलाना पूरी से तरह प्रतिबंधित है । ऐसा करने वालों पर 20 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक के जुर्माना का प्राविधान भी बनाया गया है ।
पूर्व में निगम ने लोगों से यह भी अपील की थी कि अगर वह कहीं कूड़ा कचरा जलते हुए देखें तो तुरंत अपनी शिकायत

दर्ज करें । क्योंकि लोगों के द्वारा पर्यावरण को इस तरह से नुकसान पहुंचाने की घटनाओं को देखते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल NGT , ने यह सख्ती बरती है ।
डालनवाला सहित देहरादून के अन्य क्षेत्रों में भी सफाई कर्मी हर रोज कूड़ा जमा करने के बाद उसे वहीं पर जला देते हैं । जबकि इस बारे में आसपास से गुजरने वाले लोगों ने कई बार एतराज जताने की बात भी कही, लेकिन उल्टा नगर निगम की महिला सफाई कर्मचारी जवाब देने लगती हैं । इसलिए लोग चुप हो जाते हैं । निगम तक भी लोगों ने शिकायत पहुंचाई है लेकिन फिर भी कोई ध्यान देने को तैयार नहीं ।
आज हम उम्मीद करते हैं कि अब निगम इन तस्वीरों को देख सफाई कर्मियों पर कार्यवाही करेगा और उन्हे आगे के लिए हिदायत भी जरूर देगा ।
शशि भूषण मैठाणी ‘पारस’
Copyright: Youth icon Yi National Creative Media, 14.05.2016