winter rainy days पहाड़ों के गांव और बारिश के दिन.. मौजा ही मौजा!
◾Shashi Bhushan Maithani “Paras”
वीडियो देखने के लिए ऊपर प्ले बटन को दबाएं!
बचपन में लौटा देगा आपको पहाडों का ये मौसम । बर्फीली सर्द हवाओं के बीच उत्तराखंड के गढ़वाल कुमायूं में खासकर चमोली , पिथौरागढ़, टिहरी , अल्मोड़ा , बागेश्वर , पौड़ी , उत्तरकाशी जैसे पर्वतीय जिलों में आज भी आपको पारंपरिक जीवन शैली में जीवन जीने वाले गांव / लोग मिल जाएंगे । mountain life in winter rainy days
आज एक ऐसा वीडियो बनाने की कोशिश की है । यहां सर्दियों के मौसम में होने वाली बारिश के बीच पारंपरिक रूप से खाए जाने वाले खाज्जा बुख़णा सोयाबीन काले भट्ट गेहूं ही क्यों भुजे (रोस्टेड) किए जाते हैं … देखिएगा इस वीडियो में जरूर!
mountain life in winter rainy days
इस वीडियो में चूल्हे पर खज्जा भुजते हुए हमारी चाचीजी जी का 22 दिसंबर को देहांत हो गया है। इस वीडियो के मार्फत उनकी स्मृतियाँ हम सबके बीच सदैव जीवंत रहेंगी। ॐ शांति।
#youthicon #उत्तराखंड# Uttarakhand #weather #chamoli #garhwal #aul