Bijendar Rawat 'Dagadya'
-: मेरे उत्तराखंड का नेता :-
मेरे उत्तराखंड का ये नेता
किसी को कुछ भी ना देता
पैसा जमीन और गहनों से
सिर्फ अपना घर हैं भर लेता।
पद या लाल बत्ती ना मिली
तो बागी होने की धमकी देता
भोली जनता को धोखा देकर
मोटी रकम फिर भी ऐंठता
पहाड़ के विकास को छोड़ कर
परिवारवाद को हैं बढ़ावा देता
खुद सविंधान का ज्ञान नहीं
पर राष्ट्रपति शाशन हैं लगाता
सभी हैं एक ही थैली के चट्टे बट्टे
हर पल गिनती में लगा रहता
हर दो साल में नया मुख्य मंत्री
हम पहाड़ियों को दे हे जाता
ऐसा हैं मेरे उत्तराखंड का नेता
जिसको ना कोई पहचान पाता
दल बदलू की चालू नीतियों से
अपन े को चाणक्य कहलाता
ऐसा हैं मेरे उत्तराखंड का नेता ......
बीजेन्द्र रावत 'दगडया'
Bijendar Rawat ‘Dagadya’ मेरे उत्तराखंड का नेता मेरे उत्तराखंड का ये नेता किसी को कुछ भी ना देता पैसा जमीन और गहनों से सिर्फ अपना घर हैं भर लेता। पद या लाल बत्ती ना मिली तो बागी होने की धमकी देता भोली जनता को धोखा देकर मोटी रकम फिर भी ऐंठता पहाड़ के विकास को छोड़ कर परिवारवाद को हैं बढ़ावा देता खुद सविंधान का ज्ञान नहीं पर राष्ट्रपति शाशन हैं लगाता सभी हैं एक ही थैली के चट्टे बट्टे हर पल गिनती में लगा रहता हर दो साल में नया मुख्य मंत्री हम पहाड़ियों को दे हे जाता ऐसा हैं मेरे उत्तराखंड का नेता जिसको ना कोई पहचान पाता दल बदलू की चालू नीतियों से अपन े को चाणक्य कहलाता ऐसा हैं मेरे उत्तराखंड का नेता …… * बीजेन्द्र रावत ‘दगडया’